scorecardresearch
 
Advertisement

मुकाबला: BJP नेता की कार में EVM मिलने से बवाल, कटघरे में चुनाव आयोग!

मुकाबला: BJP नेता की कार में EVM मिलने से बवाल, कटघरे में चुनाव आयोग!

असम में बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी में ईवीएम मिलने से बवाल मचा है. सवाल उठ रहे हैं कि ये गलती थी या फिर किसी प्लान का हिस्सा था. कांग्रेस ने इस मसले को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठा दिए हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और राहुल ने इस मसले पर कई ट्वीट किए हैं. ऐसे में सवाल है कि आखिर असम के करीमगंज में कल हुआ क्या था? आखिर चुनाव आयोग के अधिकारियों से इतनी बड़ी गलती हुई कैसे. कैसे ईवीएम ले जा रही गाड़ी काफिले से भटक गई. और उसकी मदद के लिए जो गाड़ी पहुंची वो बीजेपी के उम्मीदवार की थी. जाहिर है आयोग ने अपनी सफाई दे दी है और दोषी अफसरों पर एक्शन भी ले लिया है. लेकिन उस घटना के बाद ऐसे कई सवाल हैं. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement