दिनभर के थके हारे लोग सोने की तैयारी कर रहे थे कि तभी भूकंप के तेज झटकों ने भारत के एक बड़े हिस्से में लोगों की नींद उड़ा दी. भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में धरती से 74 किलोमीटर नीचे था, लेकिन इसकी जद में उत्तर भारत के तमाम राज्य आ गए. लोग किस तरह से दहशत में आ गए इसका अंदाजा आप उमर अबदुल्ला के ट्वीट से लगा सकते हैं. उन्होंने लिखा की मुझे याद नहीं कश्मीर में 2005 के बाद इतना तगड़ा भूकंप आया हो. भूकंप के आते ही मैं कंबल लेकर भागा हड़बड़ी में अपना मोबाइल लेना भी भूल गया. देखें वीडियो.
An earthquake measuring 6.3 on the Richter Scale struck Tajikistan on late Friday night. Strong tremors were felt across north India in Jammu and Kashmir, Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Delhi-NCR, and Uttarakhand. As per the India Metrological Department (IMD), the epicenter of the earthquake was in Tajikistan. Watch Video.