आज विजयादशमी है. इस मौके पर दार्जिलिंग में जवानों के बीच पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शस्त्र पूजा की. चीन के साथ जारी विवाद के बीच उन्होंने एक बार फिर चीन को अपने तल्ख अंदाज में समझा दिया है कि हमारी एक इंच जमीन पर भी दुश्मन ने नजर उठाई तो उसका अंजाम बुरा होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद ये बात दोहराई है. उन्होंने दार्जिलिंग में सुकना वॉर मेमोरियल में जवानों के बीच शस्त्र पूजा की. उसी दौरान उन्होंने एक बार फिर से चीन को अपना इरादा बता दिया. देखें वीडियो.
Defence Minister Rajnath Singh along with Army Chief General Manoj Mukund Naravane performs 'Shashtra Puja on Darjeeling, says won't let anyone take an inch of India's land. "Shastra Puja" is the customary worship of weapons. Watch the video to know more.