सेहतमंद हर कोई रहना चाहता है. और सेहतमंद रहने के लिए कई कारक वजह होते हैं. एक कारक ये भी है कि आप किस करवट लेकर सोते हैं. पंडित शैलेंद्र पांडेय इस वीडियो में बात करेंगे कि आपको किस करवट लेकर सोना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार आपको- बाईं तरफ करवट लेकर सोना की आदत डालनी चाहिए. इससे आपका पाचन तंत्र मजबूत होगा. और साथ में कई बीमारियों से छुटकारा मिलेगा. देखें वीडियो.
In this video, astrologer Shailendra Pandey will give you health tips, brief on which side you sleep on. According to the astrologer, you should sleep on your left side. Seeping left side will make your digestive system strong. Watch the video to know more.