क्या हादसे भूल जाने के लिए होते हैं. क्या हादसों की हकीकत नहीं जाननी चाहिए. क्या हादसे कभी कभी हत्या भी होते हैं और कत्ल का जिम्मेदार कोई लापरवाह होता है. कोई संस्था, कोई व्यक्ति, कोई सरकार, कोई सिस्टम. 7 अगस्त को दुबई से कोझीकोड़ आ रहा विमान रनवे से फिसलकर हादसे का शिकार हो गया. विमान के दो टुकड़े हो गए. गनीमत थी कि आग नहीं लगी. लेकिन दोनों पायलटों समेत 18 लोगों की मौत हो गई. हमेशा की तरह जांच होगी. अगर आपको पता चले कि हादसा सियासत की वजह से हुई तो आप कैसे रिएक्ट करेंगे. एयपोर्ट का हादसा अगर सख्त एक्शन न लेने की वजह से हुआ हो तो. कोझीकोड, जम्मू, पटना और मंगलौर में बड़े विमानों के उतरने की जगह नहीं है. बात रक्षा उपकरणों की भी होगी. देखिए दी लल्लनटॉप शो.