अकेले रहने से तो पेड़-पौधे भी मुरझा जाते हैं. गमलों को तो खींचकर एक-दूसरे के पास लाया जा सकता है. लेकिन व्यक्ति को पास लाने के लिए जरूरत होती है रिश्तों को समझने की. इसलिए अगर कोई आपको अकेला दिखता है तो उसे अपना साथ दीजिए.