scorecardresearch
 
Advertisement

जानें क्या है देसी Twitter कहा जा रहा Koo App, कैसे किया जाता है इस्तेमाल

जानें क्या है देसी Twitter कहा जा रहा Koo App, कैसे किया जाता है इस्तेमाल

भारत में हाल ही में कई चीनी ऐप्स जैसे TikTok, PUBG Mobile और SheIn को बैन किया गया है. इसने कई भारतीय ऐप डेवलपर्स को आगे आने और विदेशी ऐप्स के विकल्प बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है. इसी कड़ी में आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाते हुए अप्रमेय राधाकृष्ण और उनकी टीम Koo ऐप को पेश किया, जिसे ट्विटर के अल्टरनेटिव के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement