फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर ने काम करना शुरू कर दिया है. कई घंटों तक डाउन रहने के बाद एक-एक करके ऐप्स फिर से काम करने लगीं. इसके अलावा ,फेसबुक की कई अन्य सेवाएं भी ठप थीं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने जानकारी दी कि तकरीबन छह घंटे तक डाउन रहने के बाद इन ऐप्स ने फिर से आंशिक रूप से काम करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के डाउन होने के बाद यह साफ नहीं हो सका था कि इसके पीछे की वजह क्या थी. कुछ लोगों ने इसे साइबर अटैक बताया था तो किसी का कहना था कि डीएनएस इश्यू है. वहीं, कंपनी ने बयान जारी करके कहा था कि उन्हें इसकी जानकारी है और वह इसे ठीक करने की कोशिश कर रही है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर फिर से ऑनलाइन हो गए हैं. व्यवधान के लिए खेद. मुझे मालूम है जिन लोगों की आप केयर करते हैं, उनसे जुड़े रहने के लिए आपको हमारी सर्विसेज पर कितना भरोसा है.
छह घंटे से ज्यादा समय तक डाउन रहने के बाद इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप फिर से चालू हो गया है. भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में यह डाउन था. भारतीय समयानुसार, मंगलवार तकरीबन तड़के चार बजे वॉट्सऐप की सेवा फिर से शुरू हो गई. हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल सका है कि फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम इतने घंटों तक क्यों डाउन रहे.
पिछले कई घंटों से फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप डाउन चल रहा था, लेकिन अब धीरे-धीरे सेवाएं फिर से शुरू होने लगी हैं. इंस्टाग्राम ऐप ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है. पहले जहां कोई भी नया कॉन्टैंट शो नहीं हो रहा था, वहीं अब फिर से ऐप काम करने लगी है. वॉट्सऐप अब भी डाउन है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने आंशिक रूप से काम करना शुरू कर दिया है.
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम को डाउन हुए कई घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक सेवाएं शुरू नहीं हो सकी हैं. बीती रात तीनों की सेवाएं अचानक रुक गई थीं, जिसके बाद अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोगों ने इससे संबंधित सवाल पूछने शुरू कर दिए. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इंस्टेंट ऐप्स के डाउन होने का मुद्दा छाया रहा और कुछ ही देर में ट्रेंडिंग हैशटैग भी बन गया.
DNS को आप इंटरनेट के बैकबोन की तरह समझ सकते हैं. दरअसल आप अपने कंप्यूटर में जब कोई वेबसाइट ओपन करते हैं तो DNS आपके ब्राउजर को ये बताता है कि किसी भी वेबसाइट की आईपी क्या है. हर वेबसाइट की आईपी होती है. ट्विटर या फेसबुक के केस में DNS आपके ब्राउजर को जानकारी देता है कि ट्विटर और फेसबुक की आईपी क्या है. ऐसे में फेसबुक और ट्विटर का अगर रिकॉर्ड डीएनएस डेटाबेस से मिट जाता है तो आप और आपका कंप्यूटर ये नहीं जान पाएंगे कि फेसबुक और ट्विटर क्या हैं और उन्हें ऐक्सेस भी नहीं कर पाएंगे.
साबइर सिक्योरिटी रिसर्चर्स के मुताबिक कुछ समय में ट्विटर भी ठप हो सकता है. इसकी वजह DNS से ही जुड़ी है...
न्यू यॉर्क टाइम्स की टेक रिपोर्टर शीरा फ्रैंकलिन ने कहा है कि उन्होंने फेसबुक के साथ काम कर रहे शख्स से बात की है. उन्होंने बताया कि फेसबुक के कर्मचारी सुबह से बिल्डिंग में एंटर नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि उनके बैजेज काम नहीं कर रहे थे जिसके जरिए वो बिल्डिंग में एंटर करते थे
कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि फेसबुक की सभी सर्विसेज BGP की वजह से डाउन हैं. बीजीपी यानी बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल.
बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल की बात करें तो ये इंटरनेट का रूटिंग प्रोटोकॉल होता है. बीजीपी दरअसल इंटरनेट ट्रैफिक डिलिवर करने के लिए अलग अलग रूट्स का इस्तेमाल करता है.
क्लाउडफेयर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के मुताबिक फेसबुक का बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल फेसबुक के लिए इंटरनेट ट्रैफिक डिलिवर करने के लिए बेस्ट रूट तय करता है और यही बीजीपी इंटरनेट से हटा लिया गया है.
अब ऐसा क्यों हुआ है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है...
ट्विटर फेसबुक डाउन होने पर ट्रोल कर रहा है. इसमें ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी भी हैं और इसका रिप्लाई वॉट्सऐप ने भी किया है.. यहां देखें..
ट्विटर पर तरह तरह की बातें चल रही हैं. कुछ साइबर एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि फेसबुक का डोमेन ही नहीं मिल रहा है. दरअसल कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए जा रहे हैं जहां लिखा है कि फेसबुक का डोमेन बिक्री के लिए उपलब्ध है..
रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक और इंस्टाग्राम के आईपी अड्रेस को ग्लोबल डीएनएस सर्वर से हटा दिया गया है.
फेसबुक और दूसरी कंपनियों की वेबसाइट ठप पड़ने को लेकर अलग अलग साइबर एक्सपर्ट्स का राय अलग है. कुछ का मानना है कि इसमें साइबर अटैक की कोई गुंजाइश नहीं है, लेकिन कुछ एक्स्पर्ट्स का माना है कि ये साइबर अटैक हो सकता है. हालांकि अभी जब तक कंपनी इसे लेकर कुछ क्लियर नहीं करती कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.
पिछले आधे घंटे से फेसबुक की सर्विसेज के अलावा अमेरिकी टेलीकॉम कंनियां जैसे Verizon, At&t और T Mobile की सर्विस भी ठप पड़ गई है.
DDoS अटैक होने के बाद आम तौर पर वेबसाइट्स जल्दी ठीक हो जाती हैं. लेकिन यहां 1.5 घंटे से ज्यादा हो चुका है और अब तक फेसबुक की कोई भी सर्विस ठीक से काम नहीं कर रही है. एक घंटे से कंपनी की तरफ से भी कोई अपडेट नहीं आया है.
क्या होता है DDOS अटैक? DDoS को डिस्ट्रिब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस भी कहा जाता है.
साधारण शब्दों में कहें तो DDoS अटैक के तहत किसी वेबसाइट को टार्गेट करके उसे लगातार ओपन किया जाता है. ऐसे में उस वेबसाइट की कैपेसिटी से भी ज्यादा रिक्वेस्ट भेजे जाते हैं. उदाहरण के तौर पर किसी वेबसाइट में रिक्वेस्ट प्रोसेस करने की लिमिट 1 लाख है, लेकिन इस अटैक के जरिए हैकर्स उससे कहीं ज्यादा रिक्वेस्ट सेंड करके टारगेट करते हैं.
दुनिया भर में लगभग घंटे भर से फेसबुक की सभी सर्विसेज डाउन हैं. मुमकिन है ये DdOS अटैक की वजह से हुआ है. क्योंकि कई फेसबुक के डोमेन में समस्या आ रही है.
चूंकि ये सभी एक ही कंपनी के अंदर आते हैं, इसलिए सभी का बयान भी बस ये है कि काम चल रहा है इसे जल्द ठीक किया जाएगा. इससे कम से कम ये अंदाजा लोगों को लग रहा है कि अगर आप एक ही कंपनी की कई सर्विस यूज करेंगे तो आपके पास ज्यादा ऑप्शन नहीं बचेगा. जो लोग अपने कम्यूनिकेशन को लेकर फेसबुक की ही सभी सर्विस पर निर्भर हैं उन्हें अभी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा होगा.
ट्विटर पर लोगों की अलग अलग राय है. कुछ लोग का कहना है कि ये साइबर अटैक है, कुछ कह रहे हैं डीएनएस इश्यू है तो कुछ का कहना है कि कंपनी अपने सर्वर को अपग्रेड कर रही है. हालांकि अभी तक इन तीनों में से डीएनएस इश्यू होने की ज्यादा उम्मीद है. क्योंकि सिर्फ फेसबुक ही नहीं और दूसरी वेबसाइट्स भी डाउन हैं. रही बात अपडेट की, तो सर्वर अपडेट या अपग्रेड प्रोसेस में इस तरह सर्विस ठप नहीं होती हैं.
पिछले एक घंटे से फेसबुक, इंस्टा, वॉट्सऐप और मैसेंजर डाउन हैं. इनके अलावा कुछ और भी वेबसाइट्स ठीक से काम नहीं कर रही हैं. फेसबुक ने स्टेटमेंट जारी तो किया है, लेकिन ये नहीं बताया है कि ये सर्विसेज डाउन क्यों हैं...
ऐमेजॉन वेब सर्विसेज में भी समस्या आ रही है. डाउन डिटेक्टर के मुताबिक ऐमेजॉन वेब सर्विस में पिछले कुछ समय से दिक्कत आ रही है.
सिर्फ फेसबुक की ही सर्विस नहीं, बल्कि एक बार फिर से दुनिया की कई वेबसाइटस् डाउन हैं...
वॉट्सऐप भी फेसबुक की ही कंपनी है. फेसबुक ने जो स्टेटमेंट में कहा है वही चीज वॉट्सऐप ने भी कहा है.
WhatsApp के मुताबिक कंपनी को ये पता है कि कुछ लोग वॉट्सऐप ऐक्सेस करने में मुश्किल का सामना कर रहे हैं. हम इसे नॉर्मल करने की कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही इसके बारे में अपडेट दिया जाएगा.
फेसबुक ने स्टेटमेंट तो जारी कर दिया है, लेकिन यहां कोई क्लैरिटी नहीं है. कंपनी ने ये नहीं माना है कि फेसबुक की सर्विस दुनिया भर में डाउन हैं और ये भी नहीं कहा गया है कि फेसबुक की सर्विस डाउन क्यों हैं. यानी कंपनी ने वजह नहीं बताई है, सिर्फ ये कहा है कि ठीक करने का काम किया जा रहा है.
Facebook की तरफ से स्टेटमेंट आ चुका है. कंपनी ने कहा है कि उन्हें पता है कि कुछ लोगों को फेसबुक के ऐप्स और प्रोडक्ट्स ऐक्सेस करने में परेशानी हो रही है. हम जल्द से जल्द इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. असुविधा के लिए खेद है.
फेसबुक का वर्चुअल रियलिटी डिविजन Oculus की सर्विस भी ठप पड़ गई हैं. इस पर भी फिलहाल कंपनी का कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
Akamai एक ग्लोबल कॉन्टेंट डिलिवरी नेटवर्क और साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी कंपनी है. यहां क्लाउड सर्विस पर भी काम किया जाता है. ये कंपनी दुनिया की ज्यादातर बड़ी वेबसाइ को सर्विस प्रोवाइड करती है.
हाल ही में दुनिया भर की कई बड़ी वेबसाइट ठप हुई थीं. उनके पीछे की वजह डीएनएस इश्यू था जो AKAMAI की तरफ से हुई था.
वेबसाइट्स के अलावा सोशल मीडिया ऐप्स में भी समस्या आ रही हैं.
इससे पहले डीएनएस इश्यू की वजह से दुनिया भर की कई वेबसाइट और सोशल मीडिया डाउन रहे थे. हालांकि इस बार साफ नहीं है कि डीएनएस इश्यू है या फिर कुछ और...
आधे घंटे से फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम सहित मैसेंजर भी डाउन है. अभी तक कंपनी का कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.