Drone आने के बाद वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी से लेकर व्लॉगिंग आदि में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. अब अधिकतर लोग अपने इवेंट या वीडियो को एरियल व्यू देने की कोशिश करते हैं. इसके लिए ड्रोन का यूज किया जाता है.
यहां आज आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप एक बेस्ट ड्रोन खरीद सकते हैं. साथ ही आपको कुछ नियम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आपको ड्रोन नहीं उड़ाना चाहिए.
जरूरत को समझें और उसके बाद बेस्ट ड्रोन को चुनें
ड्रोन खरीदने से पहले अपनी जरूरत को समझें, उसके बाद यूजर्स को देखना होगा कि कौन से फीचर वाला ड्रोन बेस्ट रहेगा. आइए जानते हैं.
यह भी पढ़ें: OnePlus भारत में ला रहा है 2 नए स्मार्टफोन, इस दिन होगी लॉन्चिंग
ड्रोन उड़ाने से पहले उस एरिया का नियम जान लें
भारत के किसी भी शहर में ड्रोन आदि उड़ाने के लिए जरूरी है कि आप उस एरिया को समझ लें कि वह नो फ्लाइंग जोन तो नहीं है. दरअसल, एयरपोर्ट, भारतीय नोसेना एयरबेस, आर्मी बेस, या हाई सिक्योरिटी एरिया या उसके पास ड्रोन उड़ाना रेस्ट्रिक्टेड होता है. इसके लिए कई ऐप्स और प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप चेक कर सकते हैं कि वह एरिया नॉन फ्लाइंग जोन है या नहीं.
यह भी पढ़ें: Trump Phone: डोनाल्ड ट्रंप ला रहे हैं स्मार्टफोन, Apple की बढ़ेंगी मुश्किलें
नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ाने की वजह से आपको बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. पकड़े जाने पर आपका ड्रोन जब्त किया जा सकता है और आपको पुलिस थाने के भी चक्कर काटने पड़ सकते हैं.
ड्रोन खरीदने से कुछ प्वाइंट्स को जरूर चेक कर लें
ड्रोन आदि खरीदने से पहले जरूरी है कि कुछ फीचर्स का ध्यान रखें. यहां आप कैमरे, फ्लाइट टाइमिंग, रेंज, GPS और Return-to-Home (RTH) का ध्यान रखें. साथ ही ड्रोन की सेफ्टी के लिए जरूरी है कि उसमें Obstacle Avoidance होना चाहिए.