Amazon हार्डवेयर इवेंट में लॉन्च हुए नए प्रोडक्ट्स Realme द्वारा जल्द ही भारतीय बाजार में SLED 4K Smart TV को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने ये जानकारी अपने ब्लॉग में शेयर की है. रियलमी इसे 'दुनिया का पहला SLED 4K स्मार्ट TV' कह रहा है. ये 4K रिजोल्यूशन के साथ एक 55-इंच स्मार्ट टीवी होगा और ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, ये बेहतर आई केयर के साथ हाई कलर एक्यूरेसी ऑफर करेगा. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.
OnePlus 8T को भारत में 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल नए फोन की लॉन्चिंग से पहले कंपनी OnePlus 7T पर भारी डिस्काउंट दे रही है. ग्राहकों को 7T पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये डिस्काउंट कंपनी के ऑफिशियल स्टोर पर दिया जा रहा है. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.
हम में बहुत सारे लोग काम के दौरान रोजाना PDF फाइल्स इस्तेमाल में लाते हैं. ये कंप्रेस्ड होने की वजह से काफी लाइट होती है और इसे कहीं भी मूव करना काफी आसान होता है क्योंकि फाइल का फॉर्मेट कभी नहीं बदलता. हालांकि, एक चीज ये भी है कि इसे एडिट या चेंज नहीं किया जा सकता. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.
WhatsApp चैट एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं तो बॉलीवुड स्टार्स के Drugs से जुड़े चैट्स लीक कैसे हो रहे हैं? ये सवाल इन दिनों चर्चा में है. इसी बीच WhatsApp का एक स्टेटमेंट भी आया है.
WhatsApp ने अपने स्टेटमेंट में कुछ ऐसा नहीं कहा है जो नया हो. पहले भी कंपनी ये बात कहती आई है और ये शायद आप सब को भी पता होगा कि एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड है. लेकिन फिर भी आपके लिए ये जानना ज़रूरी है कि डायरेक्ट नहीं, बल्कि इनडायरेक्टली WhatsApp के चैट्स कैसे हासिल किए जा सकते हैं. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..
Amazon Hardware Event: ऐमेजॉन ने अपने हार्डवेयर इवेंट में Echo स्पीकर्स सहित कई हार्डवेयर डिवाइस लॉन्च किए हैं. इनमें से ख़ास एक सिक्योरिटी कैमरा है जो घर के अंदर उड़ते हुए निगरानी करेगा. ये ड्रोन की तरह ही काम करता है. लेकिन ये देखने में ड्रोन कैमरा से काफी अलग लगता है और कॉम्पैक्ट है. यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर..
Vodafone Idea अब रीब्रांड होकर Vi हो चुका है और फिलहाल कंपनी अपने ग्राहकों को 1GB फ्री 4G डेटा ऑफर कर रही है. Vi भारत में तेजी से अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के बारे में सोच रहा है. इसके लिए कंपनी सारे प्रयास कर रही है. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
Amazon Hardare Event: ऐमेजॉन ने अपने हार्डवेयर इवेंट में नेक्स्ट जेनेरेशन Echo स्पीकर्स के साथ नेक्स्ट जेनेरेशन Fire TV Sticks भी लॉन्च किए हैं. भारत में Fire TV Stick और Fire TV Stick Lite की कीमतों का ऐलान हो चुका है. Fire TV Stick में कई बदलाव किए गए हैं और इसमें HDR और Dolby Atoms का सपोर्ट भी दिया गया है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..
इस हफ्ते की शुरुआत में Realme ने अपने एंड्रॉयड 11 बेस्ड नए Realme UI 2.0 को पेश किया था. इसमें डुअल-मोड म्यूजिक शेयर, कस्टमाइजेबल नोटिफिकेशन बार कलर्स और मल्टीपल डार्क मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसे भारत में Narzo 20 सीरीज के साथ वर्चुअल इवेंट के दौरान पेश किया गया था. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
Realme ने हाल ही में Narzo सीरीज के तहत भारत में तीन नएस स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. ये नए स्मार्टफोन्स Narzo 10 सीरीज के अपडेट के तौर पर उतारे गए हैं. इस सीरीज के तहत Narzo 20, Narzo 20A और Narzo 20 Pro को उतारा गया था. Pro मॉडल सबसे बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स वाला स्मार्टफोन है और आज इसकी पहली सेल है. इसमें 65W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ें.
Redmi 9 Prime और Redmi Note 9 को आज भारत में सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक आज इन्हें दोपहर 12 बजे से ऐमेजॉन और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे. Redmi 9 Prime को पिछले महीने लॉन्च किया गया था. वहीं, Redmi Note 9 को जुलाई में उतारा गया था. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ें.
Amazon हार्डवेयर इवेंट में कंपनी ने कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. इनमें Echo स्पीकर्स से लेकर नए फ़ायर स्टिक और होम ड्रोन तक शामिल हैं. लेकिन भारत में Echo स्पीकर्स और फ़ायर स्टिक ही पेश किए जाएंगे. भारत में नए Echo स्पीकर्स की क़ीमतों का ऐलान हो चुका है. Echo Dot, Echo Dot with Clock और Echo - ये तीन स्मार्ट स्पीकर्स भारत में उपलब्ध होंगे. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..