scorecardresearch
 

90Hz डिस्प्ले और 64MP कैमरा वाले Realme 7 की भारत में सेल आज, कीमत 14,999 रुपये से शुरू

Realme 7 को आज एक बार फिर से सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक आज इसे दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे.

Advertisement
X
Realme 7
Realme 7
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है
  • सेल्फी के लिए 16MP कैमरा मौजूद है
  • फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है

Realme 7 को आज एक बार फिर से सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक आज इसे दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. इस फोन को पिछले महीने लॉन्च किया गया था. ये फोन दो वेरिएंट में आता है. इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी और Helio G95 प्रोसेसर मिलता है.

Realme 7 के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीतम 16,999 रुपये रखी गई है. ग्राक इस स्मार्टफोन को मिस्ट ब्लू और मिस्ट वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

सेल ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी. साथ ही ग्राहक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स का भी लाभ ले पाएंगे.

Realme 7 के स्पेसिफिकेशन्स

Realme 7 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 16MP कैमरा मौजूद है. इसमें 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS और USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है.

 

Advertisement
Advertisement