scorecardresearch
 

चाइनीज Infinix Zero 8i की आज भारत में पहली सेल

चाइनीज Infinix Zero 8i को भारत में आज पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.

Advertisement
X
Infinix Zero 8i
Infinix Zero 8i
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चीनी कंपनी ने हाल ही में भारत में पेश किया था ये फोन
  • ये फोन Android 10 बेस्ड Infinix के कस्टम ओएस पर चलता है.

चीनी कंपनी Infinix ने हाल ही में भारत में  nfinix Zero 8i लॉन्च किया था. इस फोन की पहली सेल आज से शुरू है. 

Infinix Zero 8i की कीमत भारत में 14,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत सिंगल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. ग्राहक इसे सिल्वर डायमंड और ब्लैक डायमंड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. 

देखें: आजतक LIVE TV

Infinix Zero 8i के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड XOS 7 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ  6.85-इंच फुल-HD+ (1,080x2,460 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें DTS-HD सराउंड साउंड भी शामिल है.

इस फोन में 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर Helio G90T प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इसके अलावा इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस भी दिया गया है.

Advertisement

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP और 8MP के दो कैमरे दिए गए हैं. Infinix Zero 8i की इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. इस फोन की बैटरी 4,500mAh की है और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement