scorecardresearch
 

Bluetooth Camera Button: बहुत काम का है यह डिवाइस, रिमोट से कंट्रोल होगा फोन, कीमत 200 रुपये से कम

Bluetooth Camera Button: कई बार आप स्मार्टफोन के कैमरे को ठीक से यूज नहीं कर पाते हैं. खासकर जब आपको ग्रुप फोटो लेनी हो. ऐसे में ब्लूटूथ कैमरा बटन बड़े काम आ सकता है. बेहद कम कीमत वाला यह डिवाइस आपके कई काम आसान कर सकता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement
X
Bluetooth Camera Button: स्मार्टफोन होगा रिमोट से कंट्रोल
Bluetooth Camera Button: स्मार्टफोन होगा रिमोट से कंट्रोल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिलते हैं कई डिवाइस
  • ब्लूटूथ की मदद से कर सकते हैं कनेक्ट
  • डिवाइस को आप एंड्रॉयड और iOS दोनों से कनेक्ट कर सकते हैं

स्मार्टफोन में कैमरा एक महत्वपूर्ण फीचर है. किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले लोग उसके कैमरा डिटेल्स पर जरूर नजर डालते हैं. क्या हो अगर आप किसी वजह से फोन का कैमरा ही यूज नहीं कर पाएं? दरअसल, कई बार जब यूजर्स को ग्रुप फोटो लेनी होती है, तो सेल्फी में सभी दोस्त आ नहीं पाते हैं.

इसके लिए कंपनी ने अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया है, लेकिन वह क्वालिटी नहीं मिलती, जो स्टैंडर्ड फोटो में मिलती है. बहुत से यूजर्स इसके लिए टाइमर का भी इस्तेमाल करते हैं.

मगर इसका यूज करना आपको 20 साल पहले वाले कैमरा की दुनिया में लेकर चला जाता है. इस समस्या से निबटने का आसान और अफोर्डेबल तरीका ब्लूटूथ कैमरा रिमोट है. इसकी मदद से आप दूर खड़े होकर भी आसानी से फोटो क्लिक कर सकते हैं. 

कितनी है कीमत?

ब्लूटूथ कैमरा रिमोट के नाम से साफ है कि यह कैसे काम करता है. इसे आपको ब्लूटूथ से कनेक्ट करना होगा. BKN रिमोट कंट्रोल में आपको बटन्स मिलते हैं, जिन पर क्लिक करके आप फोटोज क्लिक कर सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर यह ऑप्शन 200 रुपये से कम कीमत में आता है.

कैसे काम करता है यह डिवाइस?

अच्छी बात है कि इस डिवाइस को आप एंड्रॉयड और iOS दोनों ही डिवाइसेस से कनेक्ट कर सकते हैं. रिमोट में दोनों ही डिवाइसेस के लिए अलग-अलग बटन्स दी गई हैं. इसमें LED इंडीकेटर लाइट मिलती है और एक ऑन/ऑफ बटन दी गई है.

Advertisement

रियर साइड में बैटरी लगी हुई है. डिवाइस 10 मीटर तक की रेंज में काम करता है. चूंकि यह साइज में छोटा और वजन में हल्का है, इसलिए इसे कहीं भी ले जाना बहुत आसान है. 

आप इसे बाइक या कार की की-चेन में भी यूज कर सकते हैं. डिवाइस को iOS 5.0 के ऊपर और एंड्रॉयड 4.3 के ऊपर के फोन्स के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. कंपनी की मानें तो डिवाइस में लगी बैटरी 6 महीने तक चलेगी. 

Advertisement
Advertisement