गूगल अपना नया स्मार्टफोन Nexus 5 लांच करने जा रहा है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार गूगल इस फोन को अक्टूबर के अंत तक बाजार में उतार देगा. हालांकि इस फोन को पहले 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना था.
Nexus 5 की कीमत नेक्सस 4 की तुलना में ज्यादा होगी. जैसी की संभावना है 16GB Nexus 5 की कीमत 25 हजार रुपये के आसपास रह सकती है, वहीं 32 जीबी मेमोरी वाले Nexus 5 की कीमत 27 हजार रुपये के आसपास रहने वाली है.
इस हैंडसेट की एक इमेज भी लीक हुई है, जिसे देखकर इसके फीचर्स का अंदाजा लगाया जा सकता है.
यह फोन एलटीई वैरिएंट है. एलटीई एक तकनीक है, जिसकी मदद से हैंडसेट की वायरलेस डेटा स्पीड बढ़ जाती है. इसके साथ 16 या 32 जीबी का स्टोरेज विकल्प हो सकता है.
खबरों के मुताबिक Nexus 5 के साथ गूगल टैबलेट 10 भी लांच कर सकता है. इतना ही नहीं, यह फोन Samsung Galaxy S4 और iPhone 5C को भी टक्कर देगा.
खबरों के अनुसार गूगल के लिए Nexus 5 को एलजी कंपनी तैयारी कर रही है. ऐसे में संभावना यह भी है कि यह फोन बहुत हद तक LG G2 स्मार्ट फोन से प्रेरित होगा. कंपनी इसकी लांचिंग के कुछ दिनों बाद ही इसकी बिक्री भी शुरू कर देगी.
क्या होंगे Nexus 5 के फीचर्स
1. 2.3GHz क्वैड कोर
2. एंड्रेनो 330 ग्राफिक्स प्रोसेसर
3. 1794x1080p स्क्रीन रिजॉल्यूशन
4. 5 इंच का एचडी डिस्प्ले
5. 2जीबी रैम
6. 13 मेगापिक्सल्स रियर कैमरा
7. एंड्रॉएड 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम
8. वायरलेस चार्जिंग तकनीक
9. 2,330mAh बैटरी
10. ब्लूटूथ 4.0