scorecardresearch
 

भारत में जल्द ही Amazon प्राइम पर दिख सकते हैं केबल TV चैनल्स

Amazon Prime Service एक नई रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही आपको Amazon प्राइम सर्विस में ही ट्रेडिशनल केबल टीवी चैनल्स देखने को मिल सकते हैं.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

केबल टीवी चैनल्स और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विसेज दो अलग-अलग इंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स हैं, जिनमें भारतीय महानगरों में पकड़ बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा चलती रहती है. अब एक नई जानकारी के मुताबिक भारतीय बाजार के टॉप स्ट्रीमिंग प्लेयर्स में से एक अमेजन अपने अमेजन प्राइम वीडियो में TV चैनल्स को मिक्स कर सकता है. यानी कंपनी केबल टीवी चैनल्स को अपने अमेजन प्राइम वीडियो सर्विसेज में ला सकती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फीचर कोई नया फीचर नहीं है, अमेजन इस सर्विस को पहले से ही यूनाइटेड स्टेट्स, यूके और जापान जैसे देशों में उपलब्ध करा रहा है. द हिंदू बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जल्द ही इस सर्विस को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी में है. फिलहाल इसकी लॉन्चिंग के लिए कोई निश्चित तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले महीनों में इस सर्विस को भारतीय बाजार में लाया जाए.

Advertisement

रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेजन चुनिंदा बाजारों में ट्रेडिशनल टीवी चैनल्स को सब्सक्राइब करने की सुविधा देता है. इन टीवी चैनलों में  HBO, CBS, Showtime और Starz के नाम शामिल हैं. रेवेन्यू सिस्टम की बात करें तो यूजर्स अमेजन को सब्सक्रिप्शन फीस देना होगा, जिसे कंपनी केबल चैनल्स या सैटेलाइट प्रोवाइडर को देगी.

इस सिस्टम के तहत टीवी चैनल्स यूजर्स के लिए अमेजन प्राइम वीडियो में ही जुड़ जाएंगे. प्राइम वीडियो के लिए इंटरनेशनल ओरिजिनल्स के हेड, जेम्स फेरल कहते हैं कि ये सर्विस ने वास्तव में काफी अच्छा किया है. साथ ही ये भी कहा है कि ये 'जल्द ही भारत आ रहा है'. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फीचर का पाने के लिए यूजर्स के पास प्राइम सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है. इस फीचर के तहत ग्राहक अपनी पसंद के टीवी चैनल को सेलेक्ट कर पाएंगे और उसे सब्सक्राइब कर पाएंगे.

Advertisement
Advertisement