scorecardresearch
 

Shifu Orboot Earth Review: ऑग्मेंटेड रियलिटी, 3D बेस्ड ये ग्लोब बच्चों की जानकारियां बढ़ाने में करेगा मदद

ऑग्मेंटेड रियलिटी और 3D बेस्ड ये ग्लोब बच्चों को इंटरऐक्टिव तरीके से चीजों के बारे में समझा सकता है. इस रिव्यू में जानते हैं इसकी क्या खूबियां और कमियां हैं.

Advertisement
X
Playshifu Orboot Globe
Playshifu Orboot Globe

 

ऑग्मेंटेड रियलिटी यानी AR को बच्चों की पढ़ाई के लिए अगर सही तरीके से इंप्लिमेंट किया जाए तो कम उम्र से ही बच्चे बेहतर तरीके से सीख सकते हैं.

ऑग्मेंटेड रियलिटी बेस्ड ऐसा ही एक ग्लोब Orboot Earth है जिसका हमने रिव्यू किया है. जानने की कोशिश की है इससे बच्चे कितना सीख पाते हैं, क्या इसकी खूबियां हैं, क्या कमियां हैं.

ये देखने में एक आम ग्लोब जैसा ही लगता है, लेकिन इसका साइज इतना बड़ा है कि इसके कॉन्टेंट आसानी से देखे और पढ़े जा सकते हैं.

डिज़ाइन और बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है. ज़्यादातर इसमें प्लास्टिक का ही यूज है. बेस भी हार्ड प्लास्टिक है, जिसे कंपनी और बेहतर मेटेरियल से मजबूत कर सकती थी.

img_20200715_213251_072720045235.jpg

 

सेटअप प्रॉसेस

सेटअप करने के लिए स्मार्टफ़ोन या टैबलेट में ये ऐप डाउनलोड करना होगा. ये गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों ही प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है. डाउनलोड करने के बाद अलग अलग कॉन्टेंट भी डाउनलोड करने होंगे. इंस्ट्रक्शन दिए जाते हैं आप इन्हें फ़ॉलो कर सकते हैं. इसमें टोटल 15 मिनट का समय लग सकता है.

Advertisement

ये 12 साल तक के बच्चों के लिए सही साबित होगा, क्योंकि वो उन्हें इसके कॉन्टेंट समझने में आसान होगी. इस ऐप को ओपन करके सबसे पहले आपको ईमेल आईडी, बच्चे की उम्र और नाम दर्ज करना होगा.

ऐप का इंटरफ़ेस सिंपल है और ओपन करते ही पांच ऑप्शन मिलते हैं. जिनमें से आप सबसे पहले AR को सेलेक्ट करेंगे. इसके बाद सेंटर में स्टार बनेगा, ग्लोब पर भी हर जगह स्टार्स बने हैं और इन स्टार को मैच करना है.

ये सिंपल और बेसिक है. स्टार मिलते ही ग्लोब पर दिख रहे एनिमल्स, मॉन्यूमेंट्स, कल्चर और फूड का ऑप्शन मिलेगा. आप यहां सेलेक्ट कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आपने एनिमल्स सेलेक्ट किया है तो ग्लोब पर रीजन के हिसाब से जहां जिस तरह के जानवर ज़्यादा पाए जाते हैं वो दिखेंगे.

img_20200715_213521_072720045628.jpg

एनिमल्स के अलावा फूड और मॉन्यूमेंट्स का ऑप्शन..

अब काम शुरू होता है ऑग्मेंटेड रियलिटी का. ग्लोब पर दिख रहा जानवर, मॉन्यूमेंट्स, कल्चर या फ़िर फ़ूड स्मार्टफ़ोन या टैबलेट की स्क्रीन पर 3D में ओपन हो जाएगा.

एनिमल्स 3D में आते ही सबसे पहले बोल कर बच्चों के लिए अपना इंट्रोडक्शन देते हैं. अपने बारे में बताते हैं जैसे वो कहां पाए जाते हैं, क्या उन्हें पसंद है और उनका बिहेवियर क्या है.

Advertisement

इसमें आपको ये ऑप्शन मिलता है कि आप उनके लिए स्क्रीन से फ़ूड सेलेक्ट करके उनके पास ड्रैग एंड ड्रॉप कर सकते हैं. यहां से बच्चों को सीखने में मदद मिलती है कि कौन सा जानवर क्या खाते हैं, कहां पाए जाते हैं, क्या उनका बिहेवियर है.

इसके अलावा इसी तरह ग्लोब पर हर देश या रीजन के कल्चर के बारे में इंरऐक्टिव 3D ग्राफिक्स के जरिए बच्चों को सिखाया जाता है. मॉन्यूमेंट्स और फूड भी इसी तरह से काम करते हैं. किस रीजन में कौन से फूड खाए जाते हैं इसके बारे में भी 3D इंटरऐक्टिव ग्राफिक्स के जरिए बताया जाता है.

ऑडियो विजुअल का भी है ऑप्शन..

img_20200715_213159_072720050040.jpg

AR Explore के अलावा यहां मिस्ट्रीज, टूर, ओको पार्क, क्विज विज के भी फीचर्स हैं. क्विज का फीचर भी अच्छा है इससे बच्चों को इंटरऐक्टिव तरीके से काफी कुछ सीखने को मिलेगा.

साउंड, ऑडियो और बैकग्राउंड म्यूज़िक दिलचस्प है और इससे बच्चों की उत्सुकता भी बढ़ती है. टूर ऑप्शन को सेलेक्ट करके अर्थ के जीव जंतुओं, कल्चर और फ़ूड के बारे 3D ग्राफिक्स के जरिए बताया जाता है. यहां टेक्स्ट, ऑडियो और ग्राफिक्स तीनों तरह से बच्चों का इंट्रेस्ट बढ़ाया जाता है.

इन दिनों छोटे बच्चों में गेमिंग, ख़ास कर पबजी या फिर कार्टून, ऑनलाइन वीडियो का क्रेज़ बढ़ा है. ज़ाहिर इस तरह के गेम छोटे बच्चों के दिमाग़ पर असर करते हैं और सीखने के बजाए वो वॉयलेंस पसंद करने लगते हैं. आज कल बच्चों में भी मोबाइल गेमिंग का एडिक्शन बढ़ रहा है.

Advertisement

इस स्थिति में ऑग्मेंटेड रियलिटी बेस्ड इस तरह के प्रोडक्ट्स जो बच्चों को इंटरएक्टिव और दिलचस्प तरीक़े से एडुकेट करते हैं, फ़ायदेमंद साबित होंगे.

खूबियों के साथ कमियां भी हैं. ज़ाहिर है इसके लिए मोबाइल या टैबलेट की ज़रूरत होगी और अगर आप चाहते हैं कि आप बच्चों को इन सब से दूर रखें तो ये प्रॉडक्ट आपके लिए नहीं है.

प्ले शिफू ऑरबॉट भी इनमें से एक है जो ऑग्मेंटेड रियलिटी के साथ बेहतर 3D ग्राफिक्स, ऑडियो और टेक्स्ट के जरिए बच्चों को एजुकेट करने का काम करता है.

 

Advertisement
Advertisement