scorecardresearch
 

इस नए फीचर से TikTok को टक्कर देने की तैयारी में YouTube, जानें क्या है इस फीचर में

YouTube शॉर्ट वीडियो फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. वीडियो की लिमिट 15 सेकंड की होगी, लेकिन इसी तरह के मल्टिपल वीडियोज एक साथ तैयार करके अपलोड किए जा सकेंगे.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

TikTok इस तरह पॉपुलर हो चुका है कि दूसरी बड़ी कंपनियां भी इसी के तर्ज पर ऐप लाने की कोशिश करती रहती हैं. फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों ही लगातार शॉर्ट वीडयो प्लेटफॉर्म के जरिए TikTok को टक्कर देने की कोशिश कर रही हैं.

इसी बीच अब YouTube भी इस रेस में आ चुका है. दरअसल YouTube एक नए फीचर को टेस्ट कर रही है जिसके तहत यूजर्स 15 सेकंड्स के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. YouTube ने कहा है कि मल्टी सेग्मेंट वीडियो फीचर के तहत कुछ यूजर्स को शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन दिया जा रहा है.

गौरतलब है कि YouTube का ये मल्टी सेग्मेंट वीडियो टेस्टिंग के तौर पर लिमिटेड यूजर्स के लिए Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर जारी किया जा रहा है. क्रिएटर्स इस फीचर के तहत डायरेक्ट मोबाइल ऐप से मल्टिपल क्लिप रिकॉर्ड कर सकेंगे.

Advertisement

YouTube ने कहा है कि कंपनी क्रिएटर्स के लिए नया और आसान और आसान तरीका टेस्ट कर रही है. इससे वो मल्टिपल क्लिप्स आसानी से रिकॉर्ड करके डायरेक्ट एक वीडियो के तौर पर अपलोड कर सकंगे और ये मोबाइल ऐप से ही होगा.

शॉर्ट वीडियो के लिए मोबाइल अपलोड फ्लो में create a vieo पर टैप करना है. यहां टैप एंड होल्ड बटन से रिकॉर्डिंग शुरू होगी और पहली क्लिप रिकॉर्ड होगी. इसके बाद बटन रीलीज करना है और रिकॉर्डिंग स्टॉप करना है. इसी तरह से रिपीट करके लगतारा 15-15 सेकंड्स के वीडियो तैयार कर सकते हैं.

कंपनी के मुताबिक अगर यूजर्स लंबे वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो उन्हें सीधे गैलरी से अपलोड करना होगा. चूंकि लोग इंस्टाग्राम और टिक टॉक पर छोटे वीडियोज के लिए शिफ्ट हो रहे हैं, इसलिए यूट्यूब इन क्रिएटर्स को भी अपने प्लैटफॉर्म पर लाना चाहती है.

Advertisement
Advertisement