Xiaomi ने हाल ही में भारत Mi Smart Band 3i लॉन्च किया है. इसे शुरुआत में कंपनी फ्लैश सेल में बेचती थी, लेकिन अब कंपनी ने अपना फैसला बदल लिया है. कंपनी ने कहा है कि अब Mi Smart Band 3i फ्लिपकार्ट और शाओमी की वेबसाइट Mi.com पर उपलब्ध होगा.
Mi Smart Band 3i को अब खरीदने के लिए आपको फ्लैश सेल का इंतजार नहीं करना होगा. कंपनी ने दावा किया है कि बढ़ते हुए डिमांड को देखते हुए कंपनी ने Mi Smart Band 3i को ओपन सेल में बेचने का फैसला कर लिया है.
आज यानी 16 दिसंबर से Mi Smart Band 3i ओपन सेल में मिल रहा है. इस बैंड में टच डिस्प्ले दी गई है और खास बात ये है कि इसकी बैटरी लाइफ 20 दिन की है. ये फिटनेस बैंड वॉटर रेजिस्टेंट भी है. इस फिटनेस बैंड की कीमत 1,299 रुपये है.
Mi Band 3i में 0.78 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है. यह 5ATM तक वॉटर रेजिस्टेंट है. इस फिटनेस बैंड में कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट का भी ऑप्शन है. इसके अलावा इसमें ऐक्टिविटीज के लिए कई मोड्स दिए गए हैं.
Weather Forecast का भी ऑप्शन है यानी अगले 3 दिनों तक का वेदर फोरकास्ट आपको इस Mi Smart Band 3i में मिलेगा. इसके अलावा अलार्म, रिमाइंडर्स और क्लॉक वेलनेस मैनेजमेंट का भी ऑप्शन है.
स्लीप क्वॉलिटी मॉनिटर के तहत ये बैंड डीप स्लीप का डेटा ट्रैक करता है और यहां से आप स्लीपिंग पैटर्न एडजस्ट भी कर सकते हैं. इसे आप MI Fit App के जरिए सिंक करके यूज कर सकते हैं.