Xiaomi Mi A2 के बाद अब बारी Mi A3 की. चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi जल्द ही Mi A3 भी लॉन्च कर सकती है. टीजर के मुताबिक Mi A3 पिछले वर्जन के मुकाबले ज्यादा बेहतर होगा. रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi Mi A3 25 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन में Android One प्लेटफॉर्म होगा जैसा इस सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन्स में देखने को मिलता है.
भारत में Mi A3 कब आएगा ये बड़ा सवाल है. फिलहाल कंपनी यहां Redmi K20, Redmi K20 Pro ला रही है. इसलिए अब तक Mi A3 के भारत लॉन्च की कोई जानकारी नहीं है. भारत में Mi A1 और Mi A2 मिलते हैं. भारत में इसे चीन लॉन्च के कुछ महीने के बाद लॉन्च किया जा सकता है.
अब बात करते हैं भारत में Mi A2 की कीमत के बारे में. ये स्मार्टफोन भारत में 9,999 रुपये में उपलब्ध है. Amazon India की वेबसाइट पर Xiaomi Mi A2 फिलहाल 9,999 रुपये में मिल रहा है. इसकी असल कीमत लॉन्च के समय 17,499 रुपये थी. इस स्मार्टफोन में Android One दिया गया है.Xiaomi Mi A2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 660 ऑक्टाकोर प्रॉसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. Mi A2 में डुअल सिम का ऑप्शन दिया गया है और इसकी डिस्प्ले 5.99 इंच की है.
Xiaomi Mi A2 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. एक लेंस 20 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3010mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में USB Type C सहित ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.