सेल्फी के इस दौर में Vivo ने 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे में SONY सेंसर के साथ V5s लॉन्च किया. बजाए सेल्फी कैमरे के इसकी खासियते हैं और जाहिर है कुछ लिमिटेशन्स भी हैं जो हम आपको इस रिव्यू में बताएंगे.
सबसे पहले बात करते हैं सेल्फी कैमरे की. चाहे सेल्फी हो या ग्रुप सेल्फी, इस फोन में दिया गया फ्रंट कैमरा प्रभावित करता है.
सेल्फी के लिए फ्लैश भी है और कई ब्यूटी फीजर्स भी दिए गए हैं जो काफी काम के हैं. इसे कंपनी मूनलाइट सेल्फी कैमरा कहती है. हमने इसे यूज किया जिससे यह साफ है कि चाहे रौशनी कम हो या ज्यादा लोग कम हों या ज्यादा सेल्फी बेहतर ही मिलेगी.

रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और शानदार तो नहीं, लेकिन डिसेंट कैमरा कहा जा सकता है. कम लाइट में यह कैमरा प्रभावित नहीं करता और इसे थोड़ा बेहतर किया जा सकता था. हालांकि इसमें ब्यूटिफिकेशन के इतने फीचर हैं कि आपको खूबसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते.

बिल्ड क्वॉलिटी
Vivo ने पिछले कुछ स्मार्टफोन शानदार बिल्ड क्वॉलिटी के साथ लॉन्च किए हैं. और इस बार भी कंपनी ने निराश नहीं किया, बल्कि बेहतर बिल्ड क्वॉलिटी और डिजाइन के साथ पेश किया है. मेटल बॉडी है और एंटेना लाइन्स iPhone 7 जैसे ही हैं. कैमरा बंप कम है जो अच्छी बात है.
मैट ब्लैक वैरिएंट भी पेश किया गया है जो काफी शानदार दिखता है. ऑल ब्लैक यानी रियर और बैक ब्लैक है जो इसे खास बनाता है.
स्मार्टफोन स्लिम है और स्क्रीन बड़ी होने के बावजूद एक हाथ से यूज किया जा सकता है.
इसका फिंगरप्रिंट स्कैनर काफी फास्ट है और ऐसा नहीं लगता कि आप इसे ओपन करने के लिए फिंगर को स्कैन कराते हैं. सिर्फ इसके स्कैनर पर फिंगर रखते ही फोन अनलॉक होता है.

बात यूजर इंटफेस की करें तो इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड मार्शमैलो बेस्ड कंपनी के कस्टम Funtouch OS पर चलता है. हालांकि यूजर इंटरफेसiOS जैसा ही लगेगा और अगर आईफोन यूज किया है तो आप बेहतर तरीके से समझ पाएंगे कि कैसे इसे आईफोन से इंस्पायर बनाया गया है.
सॉफ्टवेयर में कई टूल्स और ट्वीक हैं जो रोजमर्रा के काम जैसे स्क्रीन रिकॉर्डिंग,कॉल रिकॉर्डिंग और डूडल बनाने के लिए काफी फायदेमंज साबित होंगे.

परफॉर्मेंस
1.5GHz ऑक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 4GB रैम वाले इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 64GB की है. यानी हार्डवेयर भी डीसेंट है. हमने रिव्यू के दौरान कुछ भारी गेम खेले और बैकग्राउंड में 6-8 ऐप खोल कर रखे. लेकिन फिर भी हैंग होने की समस्या नहीं आई. हालांकि थोड़ा रिस्पॉन्स रेट जरूर कम हुआ.
मल्टी टास्किंग के लिए दिया जाने वाला स्प्लिट स्क्रीन का फीचर काम का है.

बैटरी
इसमें 3,000mAh की नॉन रीमूवेबल बैटरी दी गई है जो इस प्राइस सेग्मेंट के हिसाब से बेहतर है.
कुल मिलाकर 18,999 रुपये में ये एक शानदार सेल्फी स्मार्टफोन है. बिल्ड क्वॉलिटी और डिजाइन भी बढ़िया है. परफॉर्मेंस बेहतर है ये स्मार्टफोन फास्ट है. अगर आपका बजट 20000 रुपये तक है और आप सेल्फी के शौकीन है तो निश्चित तौर पर ये स्मार्टफोन आपको निराश नहीं करेगा और आप इसे खरीद सकते हैं.
आज तक रेटिंग – 3/5