scorecardresearch
 

डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला Vivo V17 Pro भारत में आज होगा लॉन्च

वीवो आज भारत में अपने डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है. जानें इसकी खास बातें.

Advertisement
X
Vivo V17 Pro
Vivo V17 Pro

Vivo V17 Pro को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. ये चीनी कंपनी की ओर से एक नया डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन है. डुअल पॉप-सेल्फी के साथ ही इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप भी दिया गया है. Vivo V17 Pro की लॉन्चिंग की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी.

V17 Pro के लॉन्चिंग इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग YouTube पर की जाएगी. याद के तौर पर बता दें कंपनी ने पॉप-अप सेल्फी कैमरे को टीज करते हुए स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की घोषणा पिछले हफ्ते ही कर दी थी. साथ ही एक लीक्ड रिपोर्ट से इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर भी सारी जानकारियां सामने आ गई थीं.

इस अपकमिंग स्मार्टफोन का टीजर फ्लिपकार्ट पर जारी किया गया था. यानी ग्राहक V17 Pro को लॉन्च होने के बाद फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी कहीं से भी नहीं मिली है. लेकिन Vivo V-सीरीज की पिछली कुछ लॉन्चिंग को ध्यान में रखकर बात करें तो भारत में इसकी कीमत 25 हजार रुपये के आसपास हो सकती है.

Advertisement

Vivo V17 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 105-डिग्री सुपर वाइड-एंगल लेंस दिया गया है. साथ ही कंपनी ने फ्रंट कैमरे से लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए सुपर नाइट सेल्फी फीचर को भी टीज किया है. वहीं रियर में इस यहां क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा (अल्ट्रा-वाइड), 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है.

स्मार्टफोन के जारी टीजर में रियर पैनल में कहीं फिंगरप्रिंट सेंसर नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में समझा जा सकता है कि यहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. बाकी लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, 8GB तक रैम और 4,100mAh की बैटरी मिलेगी.

Advertisement
Advertisement