आम तौर पर Apple को प्राइवेसी पसंद कंपनी माना जाता है. iPhone को एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के मुकाबले सिक्योर भी माना जाता है और ऐसा है भी. ऐपल के सीईओ टिम कुक भी समय समय पर फेसबुक की आलोचना करते रहे हैं और इसकी वजह यूजर्स की प्राइवेसी.
iPhone 11 Pro तब भी यूजर्स की लोकेशन ट्रैक करता है जब उसे नहीं करना चाहिए. इस तरह की खबर आ रही है. ऐसा कहना है, सिक्योरिटी रिसर्चर Brian Kreb का. हाल ही में इन्होंने पाया है कि iPhone 11 Pro तब भी लोकेशन ट्रैक करता है जब आपने लोकेशन ऑफ करके रखा है. ये मामला गंभीर लगता है.
अगर आप आईफोन यूजर हैं या कभी भी आईफोन यूज किया है तो पता होगा कि लोकेशन ऑन होने पर स्क्रीन के सबसे ऊपर एक छोटा ऐरो का आइकॉन दिखता है. इसका मतलब लोकेशन ऑन है. इसी तरह लोकेशन ऑफ होने की स्थिति में ये ऐरो आइकॉन नहीं दिखता है. हालांकि सेटिंग्स में आपको एक ये भी ऑप्शन मिलता है कि आप ऐरो आइकॉन को हाइड करें
KrebsOnSecurity के रिसर्चर Brian Krebs ने कहा है कि उन्होंने iPhone 11 Pro की लोकेशन ऑफ करके रखी थी फिर भी आईफोन के दूसरे ऐप्स उनकी लोकेशन ऐक्सेस कर रहे थे. हालांकि ये समस्या इस मॉडल के अलावा दूसरे आईफोन में नहीं मिली है.
लोकेशन ऑफ होने के बावजूद ऐप्स द्वारा लोकेशन ऐक्सेस मामले को लेकर Brian Krebs ऐपल सपोर्ट में पहुंचे. ऐपल सपोर्ट फोरम में उन्होंने इसकी जानकारी दी, लेकिन ऐपल का रेस्पॉन्स ऐसा रहा, जैसे ये कोई मिस्टेक नहीं है. इतना ही नहीं ऐपल ने ये भी कह दिया है कि कंपनी को ऐसा नहीं लगता है कि इससे यूजर्स के साथ सिक्योरिटी को लेकर कोई दिक्कत हो सकती है.ऐपल के एक इंजीनियर ने स्टेटमेंट में कहा है, 'ये अपेक्षित है कि लोकेशन सर्विस आइकॉन स्टेटस बार में तब दिखता है जब लोकेशन ऑन होता है. ये आइकॉन उन सिस्टम सर्विसेसज के लिए दिखता है जिनकी सेटिंग्स में स्विच नहीं होते हैं'
Krebs ने अपने ब्लॉगपोस्ट में लिखा है, 'ऐपल का नया iPhone 11 तब भी यूजर्स की लोकेशन मांगता है जब आपने सभी ऐप्लिकेशन और सिस्टम सर्विस के लिए नेवर रिक्वेस्ट डेटा करके सेट कर रखा है'
iPhone में लोकेशन ऑफ करने का आसान तरीका है, आप सेटिंग्स में जा कर प्राइवेसी ऑप्शन से इसे ऑफ कर सकते हैं, लेकिन इससे ये सुनिश्चित नहीं होता है कि अब कोई भी ऐप आपकी लोकेशन ऐक्सेस नहीं कर रहा है.
किसी ऐप द्वारा लोकेशन ऐक्सेस को ब्लॉक करने के लिए अलग अलग ऐप में जा कर वहां लोकेशन ऐक्सेस ब्लॉक करने का ऑप्शन मिलता है. लेकिन इस सिक्योरिटी रिसर्चर ने पाया है कि iPhone 11 Pro में अलग अलग ऐप्स में लोकेशन ऑफ करने के बावजूद लोकेशन कलेक्ट किया जा रहा है. इससे पहले iOS 13 के साथ लोगों ने इस तरह की समस्या के बारे में बताया था.
फिलहाल ऐपल के इंजीनियर के स्टेटमेंट से भी ये साफ नहीं हो पाया है कि ऐसा क्यों हो रहा है. भले ही ऐपल को ये गलती न लगे, लेकिन एक यूजर के लिए ये दिक्कत वाली बात तो है ही.