scorecardresearch
 

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए Galaxy S20+ और Galaxy Buds+ के BTS एडिशन

Samsung Galaxy S20+ और Galaxy Buds+ का BTS एडिशन भारत में लॉन्च किया गया है. इसके साथ ही Samsung Galaxy S20 Ultra का भी एक नया वेरिएंट मार्केट में मौजूद होगा.

Advertisement
X
Galaxy S20+ BTS
Galaxy S20+ BTS

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने भारत में Galaxy S20+ BTS एडिशन लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी ने Galaxy Buds+ BTS एडिशन भी पेश किया है. इसके साथ ही भारत में अब Galaxy S20 Ultra के क्लाउड व्हाइट वेरिएंट की प्री बुकिंग भी शुरू की जा रही है.

ये नए कलर ऐक्सेंट में आता है और स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से ये अपने बेस वेरिएंट से अलग नहीं है. हालांकि Galaxy S20+ BTS की ब्रांडिंग मिलेगी जबकि Galaxy Buds+ BTS के केस पर भी इसकी ब्रांडिंग दी गई है.

स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर में कुछ बदलाव देखने को जरूर मिलेंगे. जैसे Galaxy S20+ BTS में इसके लिए खास तौर पर डिजाइन की गई थीम मिलेगी. आइए जानते हैं इन नए वेरिएंट्स की कीमत और खास फीचर्स के बारे में.

Galaxy S20+ BTS एडिशन की कीमत भारत मे 87,999 रुपये तय की गई है. Galaxy Buds+ BTS की बात करें तो ये आपको 14,990 रुपये में मिलेगा. Galaxy S20 Ultra का क्लाउड व्हाइट वेरिएंट भारत में 97,999 रुपये में मिलेगा.

Advertisement

इन तीनों नए प्रोडक्ट्स की 1 जुलाई से 9 जुलाई तक आप प्री बुकिंग करा सकते हैं. कंपनी के मुताबिक शुरुआत में इसे लिमिटेड स्टॉक के साथ बेचा जाएगा.

bts-buds_070120113757.jpg

Galaxy S20+ BTS एडिलन और Galaxy Buds+ BTS सैमसंग के एक्स्क्लूसिव स्टोर्स और सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर मिलेंगे.

Galaxy S20 Ultra क्लाउड व्हाइट वेरिएंट् को आप सैमसंग के सभी चैनल्स से खरीद सकते हैं. Galaxy S20+ को हेज पर्पल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.

Galaxy S20+ BTS एडिशन स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से ये पूरी तरह Galaxy S20+ जैसा ही है जो भारत में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. इसमें भी 6.7 इंच की Infinity O डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले दी गई है और ऑक्टाकोर Exynos 990 प्रोसेसर के साथ 12GB रैम है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी 64 मेगापिक्सल का लेंस है.

Advertisement
Advertisement