अप्रैल में लेनोवो ने भारत में A7000 स्मार्टफोन 8,999 रुपये में लॉन्च
किया था. अब इस फोन का नया मॉडल A7000 Plus आ रहा है और फिलीपिंस में इस
फोन की बिक्री लॉन्च से पहले ही शुरू हो गई है.
इस नए स्मार्टफोन में A7000 से बेहतर हार्डवेयर लगे हैं. इस फोन में (1920x1080) फुल एचडी डिस्प्ले लगा है. साथ ही इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है, जो 1.7GHz की स्पीड देगा. इस फोन की इन्बिल्ट मेमोरी भी पहले से ज्यादा होगी.
हालांकि यह फोन अभी ऑफिशियल तौर लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन फिलीपिंस की एक ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट पर 7,999 फिलीपिनो पीसो (भारतीय करंसी में 11,335 रुपये) में उपलब्ध है. जानकार बता रहे हैं कि इस फोन में Lenovo K3 Note जैसे ही फीचर्स हैं.
वहीं कंपनी ने अभी भारत में भी इसके लॉन्च की तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह फोन अगले कुछ महीनों में लॉन्च हो सकता है.
फीचर्स