scorecardresearch
 

लॉन्च से पहले फिलीपिंस की वेबसाइट पर Lenovo A7000 Plus की बिक्री शुरू

अप्रैल में लेनोवो ने भारत में A7000 स्मार्टफोन 8,999 रुपये में लॉन्च किया था. अब इस फोन का नया मॉडल A7000 Plus आ रहा है और फिलीपिंस में इस फोन की बिक्री लॉन्च से पहले ही शुरू हो गई है.

Advertisement
X
Lenovo A7000
Lenovo A7000

अप्रैल में लेनोवो ने भारत में A7000 स्मार्टफोन 8,999 रुपये में लॉन्च किया था. अब इस फोन का नया मॉडल A7000 Plus आ रहा है और फिलीपिंस में इस फोन की बिक्री लॉन्च से पहले ही शुरू हो गई है.

इस नए स्मार्टफोन में A7000 से बेहतर हार्डवेयर लगे हैं. इस फोन में (1920x1080) फुल एचडी डिस्प्ले लगा है. साथ ही इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है, जो 1.7GHz की स्पीड देगा. इस फोन की इन्बिल्ट मेमोरी भी पहले से ज्यादा होगी.

हालांकि यह फोन अभी ऑफिशि‍यल तौर लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन फिलीपिंस की एक ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट पर 7,999 फिलीपिनो पीसो (भारतीय करंसी में 11,335 रुपये) में उपलब्ध है. जानकार बता रहे हैं कि इस फोन में Lenovo K3 Note जैसे ही फीचर्स हैं.

वहीं कंपनी ने अभी भारत में भी इसके लॉन्च की तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह फोन अगले कुछ महीनों में लॉन्च हो सकता है.

फीचर्स

  • प्रोसेसर: 1.7GHz Mediatek Octacore (MT6752)
  • रैम: 2GB
  • कैमरा: 13MP रियर, 5MP फ्रंट
  • स्क्रीन: 5.5 FHD (1920X1080)
  • मेमोरी: 16GB
  • कनेक्टिविटी: 4G LTE,Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS/ A-GPS
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
  • बैट्री: 3000mAh

Advertisement
Advertisement