Redmi भारत में आज यानी 9 मार्च को दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro Plus हैंडसेट को लॉन्च कर रही है. इसके साथ ही इवेंट में ब्रांड Redmi Watch 2 Lite भी लॉन्च करेगा.
ब्रांड के लेटेस्ट डिवाइस में से एक में 5G सपोर्ट मिलेगा, जबकि दूसरा 4G सपोर्ट के साथ आएगा. दोनों ही डिवाइसेस में लगभग एक जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले, 108MP का रियर कैमरा और 67W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी.
रेडमी अपनी अपकिंग सीरीज को आज यानी 9 मार्च को लॉन्च करेगी. Amazon पर इसका पेज लाइव हो गया है. इसके लाइव इवेंट को आप कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल और वेबसाइट पर देख सकते हैं.
Redmi Note 11 Pro स्मार्टफोन 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकता है. यह प्राइस डिवाइस के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है. वहीं 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये हो सकती है.
Redmi Note 11 Pro + 5G भी दो कॉन्फिग्रेशन में आ सकता है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये हो सकती है. वहीं इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 23,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है.
Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro Plus 5G में एक जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. दोनों ही हैंडसेट में 6.67-inch की Full HD+ AMOLED स्क्रीन मिल सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. सीरीज के 5G वेरिएंट यानी Redmi Note 11 Pro Plus में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जबकि इसका 4G वेरिएंट MediaTek Helio G96 प्रोसेसर पर काम करता है.
प्रो प्लस वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका मेन लेंस 108MP का है. इसके अलावा यूजर्स को 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा.
वहीं Redmi Note 11 Pro में भी 108MP + 8MP + 2MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. दोनों ही डिवाइस में 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है. हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आएंगे और इसमें 67W की चार्जिंग मिलेगी. इसमें लिक्विड कूलिंग और स्टीरियो स्पीकर दिया जा सकता है.