scorecardresearch
 

भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होगा Redmi 9 Power, मिलेगा 48MP कैमरा

Redmi 9 Power की लॉन्चिंग भारत में 17 दिसंबर को की जाएगी. शाओमी ने इसकी घोषणा गुरुवार को ट्विटर पर रेडमी इंडिया अकाउंट के जरिए की है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पोर्टफोलियो का 'पावर पैक्ड' मॉडल कहा है.

Advertisement
X
Credit- Xiaomi
Credit- Xiaomi
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस फोन में 48MP का कैमरा मिलेगा
  • इस फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होगा
  • इसमें Hi-Res ऑडियो सपोर्ट होगा

Redmi 9 Power की लॉन्चिंग भारत में 17 दिसंबर को की जाएगी. शाओमी ने इसकी घोषणा गुरुवार को ट्विटर पर रेडमी इंडिया अकाउंट के जरिए की है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पोर्टफोलियो का 'पावर पैक्ड' मॉडल कहा है. रेडमी सीरीज के इस नए फोन को लेकर पहले ये चर्चा थी कि इसे 15 दिसंबर को देश में लॉन्च किया जाएगा.

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि Redmi 9 Power चीन में हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Note 9 4G का ही रिब्रांडेड वर्जन होगा. हालांकि, भारतीय ग्राहकों के लिए फोन में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं.

रेडमी इंडिया अकाउंट द्वारा ट्वीट किए गए पोस्ट के मुताबिक, भारत में  Redmi 9 Power को 17 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. शाओमी ने लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट्स भी भेजे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

इसके अलावा आपको बता दें ऐमेजॉन पर इस अपकमिंग फोन के लिए एक माइक्रोसाइट भी बनाई गई है. नए Redmi 9 Power की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए ही की जाएगी. शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस फोन के लिए एक माइक्रोसाइट तैयार की गई है. यहां इस फोन के कुछ डिटेल्स भी शेयर किए गए हैं.

Advertisement

Mi.com पर बनाए गए माइक्रोसाइट के मुताबिक, इस अपकमिंग रेडमी फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा. साथ ही इसमें Hi-Res ऑडियो सपोर्ट और कुछ कलर ऑप्शन्स मिलेंगे. साथ ही इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मौजूद होगा.

कुछ पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक, Redmi 9 Power चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 9 4G का ही रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. अगर रिपोर्ट सही निकलती है तो इसमें स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर और 6,000 mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है.

Advertisement
Advertisement