Poco M4 Pro 5G के बाद अब कंपनी इसका 4G वेरिएंट लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसे कन्फर्म कर दिया है. स्मार्टफोन 28 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा. बता दें कि ब्रांड ने पिछले हफ्ते ही इसका 5G वेरिएंट लॉन्च किया है, जो चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 11 5G का रिब्रांडेड वर्जन है. इसके अलावा Poco M4 Pro 4G के फीचर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में आएगा.
Poco India ने एक वीडियो ट्वीट कर इसकी लॉन्च डेट कंफर्म की है. स्मार्टफोन 28 फरवरी की शाम 7 बजे लॉन्च होगा. Poco M4 Pro 4G की कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन इसका प्राइस 5G वेरिएंट से कम होगा.
टिप्स्टर Yogesh Brar ने इस स्मार्टफोन के फीचर्स शेयर किए हैं. स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड MIUI 13 के साथ लॉन्च हो सकता है. टिप्स्टर की मानें तो इसमें 6.4-inch की full-HD+ AMOLED स्क्रीन मिलेगी, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. स्मार्टफोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसके साथ 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा.
फोन का ग्लोबल वेरिएंट दो कॉन्फिग्रेशन 6GB RAM + 64GB और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा. ऑप्टिक्स की बात करें तो हैंडसेट में 64MP के प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया जा सकता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है.
डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. ध्यान दें कि ब्रांड ने हाल में ही इसके 5G वेरिएंट को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. यह हैंडसेट तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है, जिसमें 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज शामिल है.