scorecardresearch
 

4GB रैम और हाइब्रिड सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Oppo R7

Oppo ने दुबई में आयोजित लॉन्च इवेंट में अपना फ्लैग्शिप स्मार्टफोन R7 लॉन्च किया है. इस 4GB रैम वाले ड्यूल सिम स्मार्टफोन में Hybrid सिम सपोर्ट है जिसमें माइक्रो और नैनो, दोनों सिम लगाए जा सकते हैं. जरूरत पड़ने पर उस स्लॉट में माइक्रो एसडी कार्ड भी लग सकता है.

Advertisement
X
Oppo R7
Oppo R7

Oppo ने दुबई में आयोजित लॉन्च इवेंट में अपना फ्लैग्शिप स्मार्टफोन R7 लॉन्च किया है. इस 4GB रैम वाले ड्यूल सिम स्मार्टफोन में Hybrid सिम सपोर्ट है जिसमें माइक्रो और नैनो, दोनों सिम लगाए जा सकते हैं. जरूरत पड़ने पर उस स्लॉट में माइक्रो एसडी कार्ड भी लग सकता है.

इस हाई एंड स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 405 GPU लगाया गया है. कुछ ऐसे ही स्पेसिफिकेशन Asus ZenFone2 और OnePlus2 में दिए गए हैं जिसे यह फोन कड़ी टक्कर दे सकता है. हालांकि OnePlus2 का प्रोसेसर इससे ज्यादा पावरफुल है. फिलहाल कंपनी ने इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है.

यह भी पढ़ें: 51 करोड़ रुपये का स्मार्टफोन!

इस फोन की खासियत इसमें लगा 4GB रैम और Hybrid सिम सपोर्ट होगा जो इसे दूसरे स्मार्टफोन से अलग करेगा. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इसे 5 मिनट चार्ज करने के बाद 2 घंटे तक चलाया जा सकता है.

फिलहाल इस फोन की बिक्री ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगी जिसके बाद सिंगापुर और ताइवान में इसे बेचा जाएगा. 

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 SoC ऑक्टाकोर
  • रैम: 4GB
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर, 8 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5.5 इंच AMOLED (1080X1920p)
  • मेमोरी: 32GB
  • बैट्री: 3,070 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
  • कनेक्टिविटी: 4G LTE, Bluetooth LE, GPS/A-GPS, USB OTG, Wi-fi

Advertisement
Advertisement