scorecardresearch
 

OnePlus 7 का टीजर जारी, OnePlus 6T से तीन गुना होगा फास्ट

OnePlus 7 का टीजर जारी कर दिया गया है. इस बार कंपनी एक से ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी के मुताबिक इस बार का फ्लैगशिप पिछले फ्लैगशिप्स के मुकाबले तीन गुना फास्ट होगा.

Advertisement
X
OnePlus ने जारी किया टीजर
OnePlus ने जारी किया टीजर

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन का टीजर जारी कर दिया है. जाहिर है ये OnePlus 7 ही होगा. टीजर में Fast and smooth लिखा है. स्मार्टफोन का एक हिस्सा दिख रहा है जो कर्व्ड है और ब्लैक है. कंपनी इस बार कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है ये पिछली कुछ रिपोर्ट्स से भी खुलासा हुआ है, लेकिन इस टीजर से साफ है कि Galaxy S10 Plus की तरह ही इसकी डिस्प्ले भी कर्व्ड होगी.

OnePlus के सीईओ Pete Lau ने कहा है कि आने वाला OnePlus का फ्लैगशिप खूबसूरत और फास्ट होगा. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि ये पिछले फ्लैगशिप्स के मुकाबले 3 गुना तेज होगा. उन्होंने स्मूथ पर जोर दिया है और कहा है कि ये काफी फास्ट होगा. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का बेहतरीन टेस्ट होगा.

Advertisement

OnePlus के अगले फ्लैगशिप में Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर दिया जाएगा ये तो तय है. OnePlus के फ्लैगशिप के एक वेरिएंट में 5G कनेक्टिविटी भी दी जा सकती है. टीजर को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका एक ब्लैक कलर ऑप्शन भी दिया जाएगा. इस फोन में Android Q मिलने की भी उम्मीद है और इसे पर लेटेस्ट वर्जन Oxygen OS आधारित होगा.

रिपोर्ट के मुताबिक वन प्लस दो से तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकता है. इनमें से एक में पॉप अप सेल्फी कैमरा होगा और ये OnePlus 7 का Pro वेरिएंट हो सकता है. स्टैंडर्ड वेरिएंट में ज्यादा बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है, क्योंकि ये OnePlus 6T के अपग्रेड की तरह होगा. दूसरे वेरिएंट में पॉप अप सेल्फी कैमरा नहीं होगा, और इस वजह से कंपनी इसमें वॉटर ड्रॉप नॉच दे सकती है.

इसके अलावा OnePlus 7 में डुअल रियर कैमरा दिए जाने की खबर है, जबकि OnePlus 7 Pro में कंपनी तीन रियर कैमरा दे सकती है.  डिस्प्ले की बात करें तो इन सभी स्मार्टफोन्स में कंपनी क्वॉड एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले देगी.

Advertisement
Advertisement