scorecardresearch
 

लॉन्च से पहले Xiaomi Redmi Note 7-Redmi Go की नई जानकारियां लीक

New details of Xiaomi Redmi Note 7, Redmi Go रेडमी नोट 7 और रेडमी गो स्मार्टफोन्स की भारत में लॉन्चिंग से पहले ही कुछ और जानकारियां सामने आई हैं.

Advertisement
X
Xiaomi Redmi Note 7
Xiaomi Redmi Note 7

Xiaomi जल्द ही भारत में अपने Redmi Note 7 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी पिछले कुछ दिनों से भारत में 48MP कैमरे वाले इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर टीजर जारी कर रही है. पहले चर्चा ऐसी थी कि इस स्मार्टफोन को भारत में 12 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि बाद में ये जानकारी गलत निकली. खबरें ऐसी भी हैं कि इस स्मार्टफोन को फरवरी के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है. इस बीच लॉन्च से पहले Redmi Note 7 की कुछ जानकारियां ऑनलाइन सामने आई हैं. नोट 7 के साथ ही रेडमी गो के इंडियन वेरिएंट्स की भी जानकारियां लीक हुईं हैं.

Mysmartprice ने टिप्सटर ईशान अग्रवाल के हवाले से बताया है कि Redmi Note 7 भारत में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. इसका बेस मॉडल 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला होगा, वहीं इस फोन के टॉप मॉडल में 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज मिलेगी. रिपोर्ट में और भी वेरिएंट्स को लॉन्च किए जाने की संभावना को बताया गया है. ऐसे में संभव है कि कंपनी 6GB रैम और 64GB स्टोरेज को भी उतार सकती है.

Advertisement

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि Redmi Note 7 के अलग-अलग कलर वेरिएंट्स को भी भारत में लॉन्च किया जाएगा. ऐसे में संभावना है कि इसे ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन चीन में लॉन्च हुए ग्रेडिएंट फिनिश वर्जन की जगह सॉलिड कलर वर्जन हो सकते हैं. कहा ये भी जा रहा है कि कंपनी Redmi Note 7 के रेड और ब्लू ग्रेडिएंट फिनिश वर्जन को केवल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में लॉन्च कर सकती है.

Redmi Go की बात करें तो शाओमी के इस एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन्स को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. जिस रिपोर्ट में Redmi Note 7 के इंडियन वेरिएंट्स की जानकारी दी गई है उसी में ये भी बताया गया है कि Redmi Go को केवल 1GB रैम और 8GB स्टोरेज वर्जन में ही लॉन्च किया जाएगा. इसी रिपोर्ट के मुताबिक रेडमी गो को भारत में तीन कलर- ब्लैक, ब्लू और रेड ऑप्शन में उतारा जाएगा.

Advertisement
Advertisement