scorecardresearch
 

Xiaomi Mi A3 आज भारत में हो रहा है लॉन्च, जानें खास बातें

Xiaomi के Mi A3 स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. जानें क्या होगा खास.

Advertisement
X
Mi A3
Mi A3

Xiaomi Mi A3 को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. ये कंपनी का एंड्रॉयड वन सीरीज का स्मार्टफोन है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोससेर, 6GB तक रैम और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. भारत में इसे नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. इसे Amazon इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

Mi A3 की लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे से होगी और कंपनी इसकी स्ट्रीमिंग ऑफिशियल वेबसाइट पर करेगी. इवेंट के दौरान Mi A3 की कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी दी जाएगी. इस फोन को पिछले महीने स्पेन में लॉन्च किया गया था. वहां इसकी कीमत 64GB वेरिएंट के लिए EUR 249 (लगभग 19,200 रुपये) और 128GB के लिए EUR 279 (लगभग 21,500 रुपये) रखी गई है.

Advertisement

Mi A3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो स्पेन में लॉन्च किए गए वेरिएंट में डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ 6.08-इंच HD+ (720x1560 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 128GB तक स्टोरेज और 4,030mAh की बैटरी दी गई है. यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी ग्राहकों को मिलेगा. 

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और एक 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है. इसका मेजरमेंट 153.48x71.85x8.5mm है.

Advertisement
Advertisement