scorecardresearch
 

Jio ने अपने इन प्रीपेड प्लान्स में किया बदलाव, जानें अब क्या मिलेगा

Jio ने 'वर्क फ्रॉम होम' ऐड-ऑन पैक्स को 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ अपडेट किया है.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इन ऐड ऑन प्लान में 50GB तक डेटा ग्राहकों को दिया जा रहा है.
  • ये प्लान्स 251 रुपये, 201 रुपये और 151 रुपये वाले हैं

Jio ने 'वर्क फ्रॉम होम' ऐड-ऑन पैक्स को 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ अपडेट किया है. इन पैक्स को पिछले हफ्ते ही पेश किया गया था. पहले इनकी वैलिडिटी बेस प्लान के हिसाब से होती थी. हालांकि, अब कंपनी ने इसमें बदलाव लाते हुए वैलिडिटी ऐड करने का फैसला किया है.

कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किए गए तीनों ऐड ऑन पैक्स में बदलाव किया है, ये प्लान्स 251 रुपये, 201 रुपये और 151 रुपये वाले हैं. इन ऐड ऑन प्लान में 50GB तक डेटा ग्राहकों को दिया जा रहा है.

जियो की साइट पर अपडेटेड लिस्टिंग के मुताबिक, 251 रुपये, 201 रुपये और 151 रुपये वाले वर्क फ्रॉम होम प्रीपेड ऐड-ऑन प्लान्स में अब 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. पहले इन प्लान्स की कोई वैलिडिटी नहीं थी. ये ग्राहकों द्वारा पहले से ही इस्तेमाल किए जा रहे प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी तक वैलिड होते थे.

ये भी पढ़ें: Redmi 8 को पीछे छोड़ Galaxy A51 बना सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन

आपको बता दें वर्क फ्रॉम होम ऐड-ऑन पैक्स में वैलिडिटी को भले ही अपडेट किया गया है. लेकिन, बेनिफिट्स के मामले में कोई बदलाव नहीं लाया गया है.

Advertisement

यानी आपको 251 रुपये वाले प्लान में पहले की ही तरह 50GB हाई स्पीड डेटा, 201 रुपये वाले प्लान में 40GB हाई स्पीड डेटा और 151 रुपये वाले प्लान में 30GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा.

इन ऐड ऑन पैक्स का इस्तेमाल मौजूदा प्लान की डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद एडिशनल डेटा यूज करने के लिए किया जाता है.

इसके अलावा आपको बता दें जियो ने हाल ही में 2,399 रुपये वाले एनुअल प्रीपेड रिचार्ज प्लान को भी पेश किया था. इस एनुअल प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड ऑन-नेट और लैंडलाइन कॉलिंग और रोज 100SMS दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है.

Advertisement
Advertisement