scorecardresearch
 

Redmi K सीरीज का नाम तय करने में लगे छह महीने

Xiaomi Redmi K20, Redmi K20 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. पहली बार K सीरीज लाया गया है, लेकिन इसका मतलब क्या है. खुद Xiaomi के कंट्री हेड मनु जैन ने बताया है.

Advertisement
X
Xiaomi Redmi K20 Pro
Xiaomi Redmi K20 Pro

Xiaomi ने भारत में Redmi सीरीज का फ्लैगशिप Redmi K20 Pro लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही Redmi K20 भी लॉन्च किया गाय.  पहली बार कंपनी ने K सीरीज का स्मार्टफोन पेश किया है. लेकिन K सीरीज नाम का मतलब क्या है? पहली बार कंपनी ने K सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च किया है, इसलिए जाहिर है लोगों के मन में ये होगा ही कि K का मलतब क्या है? किंग?

Redmi K सीरीज के स्मार्टफोन्स आगे भी आएंगे?

इस सवाल के जवाब में मनु जैन ने कहा है, ‘अभी इसके अगले वेरिएंट के बारे में क्या कहा जा सकता है, लेकिन K सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है तो जाहिर है आगे भी ये सीरीज जारी रहेगा’

Xiaomi इंडिया हेड और ग्लोबल वाइल प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने कहा है कि Redmi K20 Pro के नाम डिसाइड करने में कंपनी को छह महीने लग गए. उन्होंने कहा, ‘हम कुछ ऐसा नाम रखना चाहते थे जो आसान हो, सुनने में अच्छा लगे और लोगों को कोई कन्फ्यूजन न हो. सिर्फ नाम डिसाइड करने में कंपनी को छह महीने लगे हैं’

Advertisement

मनु जैन ने यह भी कहा है कि K का मतलब कोई एक चीज नहीं है. K का मतलब किंग ऑफ स्मार्टफोन, फ्लैगशिप किलर भी हो सकता है. जैन ने कहा, ‘K एक ऐसा ऐल्फाबेट है जो न्यूट्रल होते हुए भी पावरफुल है, जो ये दर्शाता है कि ये डिवाइस सभी लोगों के लिए है’

मनु जैन ने लॉन्च के दौरान Redmi K20 Pro को 'वर्ल्ड फास्टेस्ट' स्मार्टफोन भी बताया है.   

Redmi K20 Pro, Redmi K20 में ज्यादा फर्क नहीं है. डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा, पॉप अप सेल्फी कैमरा एक तरह के हैं, लेकिन इन दोनों में प्रॉसेसर अलग-अलग हैं. Redmi K20 Pro में Qualcomm Snapdragon 855 दिया गया है, जबकि Redmi K20 में Qualcomm Snapdragon 730 दिया गया है.

Redmi K20 Pro का सिग्नेचर एडिशन भी लॉन्च किया गया है जो प्योर गोल्ड का है. इसकी कीमत 4.80 लाख रुपये है. हालांकि इसके 20 युनिट्स ही बनेंगे और कंपनी ने फिलहाल यह तय नहीं किया है कि इसे बेचा जाएगा या फिर ऑक्शन किया जाएगा.  

Advertisement
Advertisement