iPhone 6S पर डिस्काउंट मिल रहा है. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन पर यह 23,999 रुपये में मिल रहा है. 1,500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा. एसबीआई डेबिट क्रेडिट कार्ड ऑफर के तहत कैशबैक है. इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन पर एक्स्चेंज ऑफर भी मिल रहा है.
गौरतलब है कि iPhone XS सीरीज लॉन्च के साथ ही सितंबर में 2016 में कंपनी ने iPhone 6s सीरीज को बंद करने का ऐलान कर दिया था. भले ही अमेरिका में ये न मिले, लेकिन भारत में ऐपल पुराने आईफोन बेचती है.
अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो इसे एक्स्चेंज करा कर और भी डिस्काउंट पा सकते हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या आपको ये स्मार्टफोन खरीदना चाहिए?
Apple ने 2015 में iPhone 6S लॉन्च किया था. यानी इसे लगभग 4 साल हो चुके हैं. सॉफ्टवेयर तो आपको नया मिल जाएगा. क्योंकि iOS 13 के अपडेट के लिए ये स्मार्टफोन योग्य है. लेकिन इसमें दिया गया प्रोसेसर शायद आपके हेवी यूसेज के लिए एनफ न हो.
इससे बेहतर आपके लिए iPhone 7 होगा. (अगर आईफोन ही खरीदना चाहते हैं). क्योंकि ये 26,999 रुपये में मिल रहा है और डिस्काउंट के बाद और भी सस्ता हो जाएगा.
iPhone 7, जाहिर है iPhone 6S के बाद लॉन्च किया गया है, इसलिए इसमें बेहतर प्रोसेसर, डिस्प्ले और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं. इसका कैमरा भी अच्छा है और कंपनी ने iPhone 6S के मुकाबले इसके डिजाइन में भी कुछ अलग किया है. iPhone 7 में Apple A10 Fusion चिपसेट दिया गया है और M10 मोशन को-प्रोसेसर दिया गया है.
iPhone 6S की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Apple A9 प्रोसेसर है और इसके साथ M9 मोशन को-प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की इंटर्नल स्टोरेज 32GB की है. हालांकि दूसरे वेरिएंट्स भी हैं, लेकिन इस कीमत पर आपको 32GB वेरिएंट ही मिलेगा. रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
iPhone 6S की डिस्प्ले 4.7 इंच की है और ये एचडी है. इसमें एलसीडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है. बहरहाल ये हो गई स्पेसिफिकेशन्स की बात. फोन की बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है और यूज करने में काफी आसान भी है. लेकिन 25,000 रुपये आपका बजट है और आपको आईफोन ही खरीदना है तो आप iPhone 6S नहीं, बल्कि iPhone 7 खरीदेंगे तो ये आपके लिए ज्यादा बेटर होगा.
यहां क्लिक करके ये पढ़ सकते हैं कि iPhone 7 क्यों खरीदें और क्यों न खरीदें.