Infinix Hot 10 के एक नए 4GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्शन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. फ्लिपकार्ट के जरिए इसकी बिक्री 29 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
इस स्मार्टफोन को को भारत में इस महीने की शुरुआत में सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. अभी लॉन्च किया गया नया वेरिएंट भी इस वेरिएंट की तरह चार कलर ऑप्शन- अंबर रेड, मूनलाइट जेड, ओब्सीडियन ब्लैक और ओशियन वेव में उपलब्ध होगा.
Infinix Hot 10 के नए 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. वहीं, भारत में इसके 6GB + 128GB वेरिएंट को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. जबकि, फ्लिपकार्ट पर इस वेरिएंट की मौजूदा कीमत 10,999 रुपये है.
सेल ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर कोटक डेबिट/क्रेडिट कार्ड्स पर 10 प्रतिशत की छूट, HSBC क्रेडिट कार्ड्स पर 10 प्रतिशत की छूट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट और 750 प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलेगा.
Infinix Hot 10 के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6.78-inch HD+ (720x1,640 पिक्सल) IPS डिस्प्ले, एंड्रॉयड 10 बेस्ड XOS 7, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G70 प्रोसेसर और ARM Mali-G52 GPU मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 16MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर, 2MP मैक्रो शूटर और एक लो-लाइट सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 5,200mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.