scorecardresearch
 

Amazon के 3D स्‍मार्टफोन में होगा चार फ्रंट कैमरा

स्‍मार्टफोन की दुनिया में Amazon कंपनी के बहुचर्चित 3D फोन की पहली तस्‍वीर सामने आ गई है. जैसा कि पहले से चर्चा थी इस फोन में चार फ्रंट कैमरे लगे हुए हैं, जो यूजर को फ्लोटिंग स्‍क्रीन का अनुभव करवाएंगे. हालांकि कंपनी ने अभी फोन की आधिकारिक तस्‍वीरें जारी नहीं की हैं, लेकिन जो तस्‍वीर लीक हुई है, उसमें फोन के हर एंगल पर एक कैमरे को साफ देखा जा सकता है.

Advertisement
X
Amazon के 3डी स्‍मार्टफोन का फर्स्‍टलुक
Amazon के 3डी स्‍मार्टफोन का फर्स्‍टलुक

स्‍मार्टफोन की दुनिया में Amazon कंपनी के बहुचर्चित 3D फोन की पहली तस्‍वीर सामने आ गई है. जैसा कि पहले से चर्चा थी इस फोन में चार फ्रंट कैमरे लगे हुए हैं, जो यूजर को फ्लोटिंग स्‍क्रीन का अनुभव करवाएंगे. हालांकि कंपनी ने अभी फोन की आधिकारिक तस्‍वीरें जारी नहीं की हैं, लेकिन जो तस्‍वीर लीक हुई है, उसमें फोन के हर एंगल पर एक कैमरे को साफ देखा जा सकता है.

अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी जून महीने में फोन की आधिकारिक घोषणा कर सकती है, जबकि यह सितम्‍बर महीने से बाजार में उपलब्‍ध हो जाएगा. बताया जा रहा है कि फोन में रेटिना ट्रैकिंग टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल किया गया है जिससे फोन की स्‍क्रीन पर दिखने वाली तस्‍वीर किसी होलोग्राम की तरह तैरती हुई नजर आएगी और यह हर एंगल से 3डी लुक देगा वो भी बिना किसी चश्‍मे के.

आईफोन-6 को मिलेगी कड़ी टक्‍कर
जानकारी के मुताबिक इस फोन में 4.7 इंच का स्‍क्रीन लगा होगा. हालांकि फोन के ऑपरेटिंग सिस्‍टम लेकर कोई स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं मिल पाई है. फोन की जो तस्‍वीर लीक हुई है, उसमें फोन एक मोटे मोबाइल गार्ड में रखा हुआ है. यानी यह फोन स्लिम भी होगा. विशेषज्ञों के अनुसार यदि कंपनी इसे सितम्‍बर में बाजार में उतारती है तो इसका सीधा असर आईफोन-6 पर पड़ेगा जो सितम्‍बर में ही लॉन्‍च होने वाला है.

Advertisement

फोन की कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. गौरतलब है‍ कि Amazon एक मशहूर अमेरिकी कंपनी है जो अपने kindle e-book reader और kindle fire tablet के लिए खास तौर पर जानी जाती है. इसके अलावा कंपनी क्‍लाउड कंप्‍यूटिंग, ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल के साथ ही सॉफ्टवेयर, वीडियो गेम आदि का भी निर्माण करती है.

Advertisement
Advertisement