चीनी स्मार्टफोन मेकर Coolpad ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन 7,999 रुपये का है. इस बजट स्मार्टफोन में 6.2 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन को ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
Coolpad Cool 5 में 19:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले है और टियरड्रॉप नॉच दिया गया है. डिस्प्ले में 2.5D कर्व्ड ग्लास यूज किया गया है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio MT 6762 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा सकते हैं.
फोटॉग्रफी के लिए Coolpad Cool 5 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल है, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4000mAh की है.
Coolpad Cool 5 में कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस, एफएम रेडियो जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन को आप मिडनाइट ब्लू, ग्रेडिएंड ब्लू और ग्रेडिएंट गोल्ड में खरीद सकते हैं. कुछ समय से कूलपैड भारतीय मार्केट से एक तरह से बाहर है. हालांकि कंपनी ने हाल के कुछ महीने में कुछ स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं.
Coolpad Cool 5 में Android 9 Pie बेस्ड कंपनी का कस्टम यूजर इंटरफेस दिया गया है. इस स्मार्टफोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4000mAh है और कंपनी ने कहा कि इसके साथ फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा.