scorecardresearch
 

Redmi 10 की पहली सेल, 6000mAh बैटरी के साथ मिलता है 50MP कैमरा, इतने रुपये का है डिस्काउंट

Xiaomi Redmi 10 Sale: अफोर्डेबल स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो शाओमी के लेटेस्ट फोन Redmi 10 को खरीद सकते हैं. यह फोन 6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ आता है. पहली सेल में फोन पर डिस्काउंट (Discount) भी मिल रहा है.

Advertisement
X
Redmi 10
Redmi 10
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Redmi 10 की आज पहली सेल है
  • इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं
  • इसमें 6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा मिलता है

रेडमी ने पिछले हफ्ते अपना लेटेस्ट बजट फोन Redmi 10 लॉन्च किया है. कंपनी इस डिवाइस को Redmi 9 के सक्सेसर के रूप में लेकर आई है. हालांकि, ग्लोबल मार्केट में यह स्मार्टफोन दूसरे नाम से मौजूद है. Redmi 10 की भारत में आज यानी 24 मार्च को पहली सेल है. पहली सेल में इस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

डिवाइस में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है. बाजार में इस फोन का सीधा मुकाबला रियलमी C35, Tecno Spark 8 Pro, Samsung Galaxy M21 2021 और दूसरे डिवाइसेस से होगा. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Redmi 10 की कीमत और ऑफर 

रेडमी का यह स्मार्टफोन 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. यह कीमत फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये में मिल रहा है. इस फोन की पहली सेल आज यानी 24 मार्च को है. इसे आप Flipkart, Mi.com, Mi Home और दूसरे ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे. सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी. 

ब्रांड ने रेडमी 10 को तीन कलर ऑप्शन, Caribbean Green, Midnight Black और Pacific Blue में लॉन्च किया है. इस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट (Discount) HDFC Bank क्रेडिट कार्ड और ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. 

Advertisement

Redmi 10 के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल सिम सपोर्ट वाला यह हैंडसेट एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है. इसमें 6.7-inch की HD+ स्क्रीन मिलती है, जो 400 nits की ब्राइटनेस के साथ आती है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है. हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर पर काम करता है, जो Adreno 610 GPU के साथ आता है. इसमें 6GB तक RAM का ऑप्शन मिलता है. 

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा हैंडसेट में 2MP का पोर्टरेट सेंसर लगा है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है. फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. रेडमी ने डिवाइस में 128GB तक स्टोरेज ऑप्शन दिया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Advertisement
Advertisement