Vivo Y53s को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी के Y-सीरीज में लेटेस्ट स्मार्टफोन है. Vivo Y53s के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. ये वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आता है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
Vivo Y53s की कीमत और उपलब्धता
Vivo Y53s की कीमत भारत में 19,490 रुपये रखी गई है. ये कीमत सिंगल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए रखी गई है. फोन को डीप सी ब्लू और फैंटास्टिक रेनबो कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है. इसे आज से फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन, Paytm, Tatacliq, Bajaj EMI स्टोर, मेजर रिटेल स्टोर और वीवो इंडिया ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है.
लॉन्च ऑफर में Vivo Y53s पर 1,500 रुपये का कैशबैक HDFC Bank डेबिट या क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन से लेने पर दिया जा रहा है. इसके अलावा ये कैशबैक ICICI Bank क्रेडिट या डेबिट कार्ड, Kotak Mahindra Bank, Bajaj Finserv से लेने पर भी दिया जा रहा है. इसके साथ 7,000 रुपये का Jio बेनिफिट भी दिया जा रहा है.
Vivo Y53s के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल नैनो सिम वाला Vivo Y53s Android 11 पर बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर चलता है. इसमें 6.58-इंच full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz का ही है. फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB का रैम दिया गया है.
इनबिल्ट स्टोरेज का यूज करके रैम को 3GB और बढ़ा कर मल्टी टास्किंग की जा सकती है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.