बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने कसी कमर. सोमवार से हैदराबाद में टीम इंडिया ने किया अभ्यास.पुजारा ने कहा ब्रेक के बाद टीम तरोताजा होकर बांग्लादेश की चुनौती से निपटने को तैयार. प्रैक्टिस मैच में इंडिया ए के सामने बांग्लादेश के छूटे पसीने, 2 दिन का अभ्यास मैच ड्रॉ. पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बांग्लादेश के 2 विकेट सस्ते में गिरे.