सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को मुंबई में अपने मोम के पुतले का अनावरण किया. यह पुतला 24 अप्रैल को लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया जाएगा. 24 अप्रैल को ही सचिन का जन्मदिन है इसलिए यह एब बहुत ही खास अवसर होगा और सचिन के लिए एक बेहतरीन तोहफा.