दिल्ली ने मंगलवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए एक अहम रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में बंगाल को तीन दिन में ही मात देकर 10 साल बाद फाइनल में जगह बनाई. टीम के प्रदर्शन से दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर बेहद खुश हैं. उन्होंने आजतक से खास बातचीत में कहा कि उनकी टीम फाइनल मुकाबले में कमाल दिखाएगी.