बॉलीवुड का बाजीगर 5 साल बाद क्रिकेट का किंग बना है तो जाहिर है जश्न का दौर लंबा चलेगा ही.चेन्नई में ट्रॉफी चूमने के बाद नाचना,गाना, जश्न मनाना तो अभी शुरू हुआ है. असली तस्वीर तो मंगलवार को कोलकाता में दिखेगी जहां 2 घंटे तक टीम की विक्ट्री परेड आयोजित की जाएगी.