गत चैम्पियन वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को मुकाबले के दौरान एक अजीबो-गरीब वाकया देखने को मिला. बांग्लादेशी टीम की ओर से आउट नहीं किए जाने के बावजूद कप्तान कीरोन पोलार्ड ड्रेसिंग रूम में लौट गए. उन्होंने खुद को रिटायर्ड हर्ट घोषित किया, जबकि वह मैदान पर पूरी तरह फिट लग रहे थे. पोलार्ड के इस फैसले ने सभी फैंस को हैरत में डाल दिया है.
यह पूरा वाकया मैच के 13वें ओवर में हुआ. कीरोन पोलार्ड ने तस्कीन अहमद की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर नॉनस्ट्राइकिंग ऐंड पर गए. इसके बाद वह पवेलियन की ओर चल दिए. पवेलियन लौटते समय उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए महज 8 रन बना सके थे. पोलार्ड के मैदान छोड़ने के बाद आंद्रे रसेल मैदान पर उतरे, लेकिन वह गेंद खेले बगैर रन आउट (डायमंड डक) हो गए. इसके साथ ही रसेल टी20 विश्व कप में डायमंड डक पर आउट होने वाले नौवें बल्लेबाज बन गए हैं.
हालांकि, पोलार्ड या वेस्टइंडीज टीम प्रबंधन की ओर से आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है. वैसे, यह माना जा रहा है कि गेंद उनके बल्ले पर सही तरीके से नहीं आ रही थी, इसलिए उन्होंने ऐसा किया. वैसे, पोलार्ड आखिरी ओवर में ड्वेन ब्रावो के आउट होने के बाद मैदान पर वापस लौटे और आखिरी गेंद पर मिडविकेट के ऊपर छक्का जड़ा. इस तरह उन्होंने 18 गेंदों में नाबाद 14 रनों की पारी खेली.
टी20 वर्ल्ड कप में डायमंड डक:
डेनियल विटोरी
मोहम्मद आमिर
माइकल यार्डी
मिस्बाह उल हक
तिलकरत्ने दिलशान
महेला जयवर्धने
डेविड विली
मुस्तफिजुर रहमान
आंद्रे रसेल
मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 142 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने 22 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 40 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रोस्टन चेज ने 39 और जेसन होल्डर ने नाबाद 15 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान, मेंहदी हसन और शरीफुल इस्लाम ने 2-2 विकेट चटकाए.