scorecardresearch
 

VIDEO जीवा ने फुटबॉल खेलने से थके पापा को ग्राउंड पर पानी पिलाया

बीती रात विराट कोहली की कप्तानी में ऑल हार्ट एफसी ने कमाल कर दिखाया.

Advertisement
X
धोनी-जीवा
धोनी-जीवा

बीती रात विराट कोहली की कप्तानी में ऑल हार्ट एफसी ने कमाल कर दिखाया. उसने रणबीर कपूर की ऑल स्टार्स एफसी को 7-3 से मात दी. रविवार को मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फिल्मी सितारों और क्रिकेटर्स के बीच यह चैरिटी मैच खेला गया. पिछले साल भी दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, जो 2-2 से ड्रॉ रहा था.

पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी विराट की टीम के हिस्सा रहे. धोनी ने अपने फुटबॉल स्किल का जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए इस मैच में 2 गोल दागे. उन्होंने मैच के सातवें और 39वें मिनट में गेंद को नेट में डाला. लेकिन विराट के इस ऑल हार्ट एफसी की नन्ही सपोर्टर जीवा ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

Ziva Mahendra Singh Dhoni is here to support her father & AllHeartFC 😭❤ pic.twitter.com/PM1zaio7Uq

हुआ यूं कि मैच खत्म होने के बाद मैदान पर आई जीवा के हाथ में पानी की बोतल थी. धोनी भी मैच के बाद प्यासे थे, वह अपनी बेटी के हाथ से पानी पीना चाह रहे थे. जीवा को समझ में आ गया कि उसके पापा क्या चाहते हैं. उसने वह बोतल पापा की ओर बढ़ाई.

 दिवाली से पहले बेटी जीवा पर धोनी का 'लड्डू अटैक'- देखें Video

Advertisement

दो गोल करने वाले महेंद्र सिंह धोनी को मैन ऑफ द मैच दिया गया. विराट ने ऑल हार्ट एफसी के लिए विजेता ट्रॉफी ली. ऑल स्टार्स के लिए अभिषेक बच्चन ने रनर्स-अप ट्रॉफी ली.

Advertisement
Advertisement