scorecardresearch
 

तो क्या अब WWE के रिंग में नहीं दिखेगा ये बड़ा सुपरस्टार, ठुकराया ऑफर

जॉन सीना, अंडर टेकर, ट्रिपल एच और दी रॉक जैसे WWE के बड़े सूरमाओं को चारों खाने चित कर चुके सुपरस्टार रेसलर ने WWE का ऑफर ठुकराने के बाद रिटायरमेंट को लेकर बड़ा संकेत दिया है.

Advertisement
X
WWE Updates, (Kurt Angle And John Cena Fight, File Photo- Youtube Grab)
WWE Updates, (Kurt Angle And John Cena Fight, File Photo- Youtube Grab)

जॉन सीना, अंडर टेकर, ट्रिपल एच और दी रॉक जैसे WWE के बड़े सूरमाओं को चारों खाने चित कर चुके सुपरस्टार रेसलर कर्ट एंगल Kurt Angle) ने WWE का ऑफर ठुकराने के बाद रिटायरमेंट को लेकर बड़ा संकेत दिया है. उन्होंने इसी हफ्ते एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने WWE का ऑफर ठुकरा दिया है. इसके बाद से ही उनके रिंग में दोबारा न उतरने को लेकर कयास जारी हो गए थे. इस बीच सोशल मीडिया पर आए उनके एक पोस्ट ने उनके फैन्स की धड़कनें और बढ़ा दी हैं.

कर्ट एंगल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी पत्नी मेरे चेस्ट के बालों को गुदगुदाती है. रेसलिंग से रिटायरमेंट अच्छा है. अब अगले अध्याय पर. यह सच है.' उनके इस पोस्ट के बाद यह बात लगभग पक्की हो गई कि कर्ट एंगल ने WWE से संन्यास ले लिया है. हाल में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि WWE से उन्हें मैट रिडल के मैनेजर का रोल ऑफर किया गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था.

Advertisement

View this post on Instagram

My wife digs the chest hair. Retirement from wrestling is good. On to the next chapter. #itstrue

A post shared by Kurt Angle (@therealkurtangle) on

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'इस बार गर्मी बच्चों के साथ अच्छी बीतने वाली है. बाकि आप पहले से ही जानते हैं कि क्या हो रहा है.' इस पोस्ट की आखिरी लाइन में उनका सीधा इशारा WWE से रिटायरमेंट की ओर था. इस पोस्ट में उन्होंने अपने बच्चों के साथ की एक तस्वीर भी शेयर की है.

View this post on Instagram

First thing I did when I got back home.... Very glad @skywalker_trampolines got them back in stock... going to be a fun summer with the kids, you already know what’s going down 😏 #AngleFamilyWrestlingMatches #itstue #skywalkertrampolines #usa🇺🇸

A post shared by Kurt Angle (@therealkurtangle) on

कर्ट एंगल ने एक अन्य इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने रिटायरमेंट की खबरों को और मजबूती देते हुए धन्यवाद कहा है. उन्होंने लिखा है कि टीएनए में उन्होंने 11 साल पूरे किए. साथ ही उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनका पूरा सफर दिखता है.

View this post on Instagram

The Moment video “Kurt Angle”

Advertisement

A post shared by Kurt Angle (@therealkurtangle) on

पिछले हफ्ते ही कर्ट एंगल एक मैच में रेफरी के तौर पर रिंग में लौटे थे लेकिन उनके फैन्स को नहीं पता था कि यह WWE के रिंग में वो कर्ट एंगल को आखिरी बार देख रहे हैं. हालांकि, इससे पहले भी कई बार रेसलर्स ने रिटायरमेंट की घोषणा के कुछ सालों बाद दोबारा रिंग में वापसी भी की है. कर्ट एंगल के फैंस को भी इसी बात की उम्मीद रहेगी.

Advertisement
Advertisement