scorecardresearch
 

कोरोना इफेक्ट: ओलंपिक मशाल रिले- ना मशाल, ना मशाल वाहक और ना ही दर्शक

टोक्यो ओलंपिक के स्थगित होने की पूरी संभावना बन गई है. दुनियाभर से खेल महासंघ, मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी इसके लिए दबाव बना रहे हैं.

Advertisement
X
The Olympic flame arrived in Japan on Friday amid COVID19 fears
The Olympic flame arrived in Japan on Friday amid COVID19 fears

टोक्यो ओलंपिक मशाल रिले गुरुवार को फुकुशिमा से शुरू होगी, लेकिन इसमें ना तो मशाल होगी, ना मशालवाहक और ना ही दर्शक. यूनान से 12 मार्च को ओलंपिक ज्योति यहां पहुंच गई है. इसे लालटेन में एक वाहन पर रखकर घुमाया जाएगा.

कोविड-19 के चलते सड़कें सूनी पड़ी हैं, क्योंकि लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है. राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके और जापान की समाचार एजेंसी क्योदो ने यह जानकारी दी.

आयोजन समिति के सीईओ तोशिरो मुतो ने कहा,‘काश! कम से कम एक धावक मशाल रिले में साथ रह पाता,’

IOC के एक सदस्य का दावा-टोक्यो ओलंपिक स्थगित किया गया

इस बीच टोक्यो ओलंपिक के स्थगित होने की पूरी संभावना बन गई है. दुनियाभर से खेल महासंघ, मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी इसके लिए दबाव बना रहे हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने चार सप्ताह के भीतर फैसला लेने की घोषणा की है.

Advertisement
Advertisement