scorecardresearch
 

Race Walk: भावना जाट को टोक्यो ओलंपिक 2020 का टिकट

राजस्थान की इस एथलीट ने शनिवार को नेशनल चैम्पियनशिप में 20 किमी रेस वॉक कैटेगरी में नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ यह उपलब्धि हासिल की.

Advertisement
X
India's Bhawna Jat qualified for the 2020 Olympics (Representational image, Getty)
India's Bhawna Jat qualified for the 2020 Olympics (Representational image, Getty)

एथलीट भावना जाट ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. राजस्थान की इस एथलीट ने रांची में शनिवार को नेशनल चैम्पियनशिप में 20 किमी रेस वॉक कैटेगरी में नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ यह उपलब्धि हासिल की.

24 साल की भावना ने महिलाओं की 20 किलोमीटर पैदल चाल रेस 1:29.54 घंटा में पूरी की. जबकि ओलंपिक क्वालिफाई करने के लिए 1:31.00 घंटा समय की दरकार थी. इस साल टोक्यो ओलंपिक 24 जुलाई से 9 अगस्त तक खेला जाएगा.

उल्लेखनीय है कि भावना ने पिछले साल अक्टूबर में 1:38.30 घंटा का समय निकाला था, जिसे उन्होंने रांची में पीछे छोड़ दिया.

दूसरी तरफ, प्रियंका गोस्वामी कुछ ही सेकंड्स से क्वालिफाई करने से चूक गईं. प्रियंका ने 1:31.36 का समय निकाला.

Advertisement

ओलंपिक कोटा हासिल करने के बाद भावना ने कहा, 'मेरा लक्ष्य 1: 28-1: 29 था. यह पिछले तीन महीने की कड़ी मेहनत का नतीजा है.'

Advertisement
Advertisement