कप्तान माइकल क्लार्क और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे मोइजेज हेनरिक्स मिलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को संकट से उबार लिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 316 रन बना लिए.
भारत की ओर से आर अश्विन ने छह विकेट झटके. मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 59 रनों की पारी खेली.
'लोकल ब्वाय' रविचंद्रन अश्विन ने एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में 6 विकेट झटककर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.
हालांकि कप्तान माइकल क्लार्क और मोइजेज हेनरिक्स ने मिलकर टीम को संभाल लिया. क्लार्क 103 रन बनाकर नॉट आउट हैं. हेनरिक्स 68 रन के निजी स्कोर पर अश्विन की गेंद पर आउट हुए.
आर अश्विन ने 33 ओवर गेंदबाजी की और और 88 रन देकर 6 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. हरभजन सिंह को कोई विकेट हासिल नहीं हुआ. उन्होंने 19 ओवर फेंके. रवींद्र जडेजा ने 24 ओवर गेंदबाजी की और 56 रन देकर एक विकेट लिया. भारत की पेस बैटरी भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा भी कुछ खास नहीं पाए. दोनों ने 11-11 ओवर किए लेकिन दोनों को कोई विकेट नहीं मिला.
पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 72 रन के कुल योग पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन वार्नर और वॉटसन ने भोजनकाल तक स्कोर को दो विकेट पर 126 रनों तक पहुंचा दिया था.
लंच के बाद अश्विन ने 28 के निजी और 126 के कुल योग पर वॉटसन को एलबीडब्ल्यू आउट किया. वॉटसन ने 60 गेंदों पर तीन चौके लगाए. इसके बाद 131 रनों के कुल योग पर अश्विन ने वार्नर को चलता किया.
वार्नर ने अपनी 59 रनों की पारी में 93 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए. इसके बाद अश्विन ने 153 के कुल योग पर विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (12) को आउट कर मेहमान टीम को पांचवां झटका दिया. टेस्ट मैचों में अश्विन ने छठी बार पारी में पांच विकेट लिए हैं.
इससे पहले, एड कोवान (29) और वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े, लेकिन कोवान को अश्विन ने अपनी एक फिरकी पर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के हाथों स्टम्प करा दिया.
कोवान ने 45 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद 72 रन के कुल योग पर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को एक और तगड़ा झटका देते हुए अच्छी लय में चल रहे फिलिप ह्यूज को बोल्ड कर दिया. ह्यूज सिर्फ छह रन बना सके.
ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी हेनरिक्स और भारत के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मैच के साथ अपने टेस्ट करियर का आगाज कर रहे हैं, जबकि भारत के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. हरभजन 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले 10वें भारतीय हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारतः महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार.
ऑस्ट्रेलिया: माइकल क्लार्क, एड कोवान, डेविड वार्नर, फिलीप ह्यूजेस, शेन वाटसन, मोइजेस हेनरिक्स, मैथ्यू वेड, नाथन लियोन, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क, जेम्स पेटिंसन.