भारत ने वर्षा गौतम और श्वेता शेरवेगार के 49 ईआर एफएक्स महिला स्पर्धा में रजत और हर्षिता तोमर के ओपन लेजर 4.7 स्पर्धा में कांस्य पदक की बदौलत 18वें एशियाई खेलों में तीन पदक हासिल किए.
एशियन गेम्स में वरुण ठक्कर अशोक और चेंगप्पा गणपति केलापंडा ने 49 ईआर पुरुष स्पर्धा की रेस 15 के बाद कुल 53 के स्कोर से कांस्य पदक जीता.
20 साल की वर्षा और 27 साल की श्वेता ने मिलकर यहां इंडोनेशिया नेशनल सेलिंग सेंटर में 15 रेस के बाद कुल 40 का स्कोर बनाया.
16 साल की हर्षिता ने 12 रेस के बाद कुल 62 का स्कोर बनाया, जिससे वह तीसरे स्थान पर रहीं.
पूर्व तैराक हर्षिता ने पदक जीतने के बाद कहा, ‘देश के लिए पदक जीतना बेहद अच्छा अहसास है. मैं इसे बयां नहीं कर सकती. मेरे लिए यह काफी कुछ सीखने का अनुभव रहा है.’
गोविंग बैरागी ओपन लेजर 4.7 में चौथे स्थान पर रहे, जबकि नेत्रा कुमानन लेजर रेडियल सेलिंग स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहीं.